Shershaah Completed 4 Years: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मोस्ट पॉप्युलर फिल्म शेरशाह(Shershaah) को रिलीज हुए आज पूरे चार साल हो गए है। इस अवसर पर अभिनेता ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म की खूबसूरत यादें फैंस के साथ शेयर की है। कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त यानि आज के ही दिन साल 2021 में रिलीज हुई थी, जो सुपर डुपर हिट हुई थी।
शेरशाह फिल्म के बारे में(Shershaah Movie):
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माण किया गया फिल्म शेरशाह काफी हिट हुई थी तथा विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनी फिल्म शेरशाह दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी। शेरशाह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के निजी जीवन को दर्शाता है तथा इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभाती हुई नज़र आई थी।
फिल्म में भारतीय सेना के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्रम बत्रा के किरदार में दिखाई दिए। जो अपनी शरहद की रक्षा के लिए युद्ध में अपनी जान तक न्योछावर कर देते है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का किरदार काफी सहानुभूति है जो हमारे रोंगटे खड़े कर देते है। जबकी कियारा अडवाणी, डिंपल चीमा के रूप में विक्रम बत्रा की गर्लफ़्रेंड की भूमिका निभाती हुई नज़र आई थी।
शेरशाह फिल्म के पॉप्युलर सॉन्ग:
शेरशाह फिल्म के साथ-साथ इसके गानें भी काफी पॉप्युलर हुए थे तथा शेरशाह फिल्म में कुल छः गानें है और ये सभी गानें दिल को छू जाने वाले है। तनिष्क बाग्ची, जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने अपनी बेहतरीन आवाज़ से गानें में चार चांद लगा दिए।
शेरशाह किस ओटीटी पर देखे?
वर्तमान में आप शेरशाह फिल्म को ओटीटी के माध्यम से पूरे फैमिली के साथ देख सकते है तथा यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इस तरह वीकेंड पर शेरशाह फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है।
शेरशाह फिल्म से सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी की शुरुआत:
शेरशाह फिल्म के दौरान ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों की बीच दोस्ती हुई थी और यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई। इस तरह साल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधे और अब साल 2025 में सिद्धार्थ और कियारा को माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 15 जुलाई 2025 को कियारा ने एक बेटी को जन्म दी, जो काफी क्यूट और खूबसूरत है।
‘वॉर 2’ फिल्म से धमाकेदार एंट्री:
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ है। वॉर 2 फिल्म में कियारा, ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती हुई नज़र आने वाली है। इस तरह बड़े पर्दे पर पहली बार कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। वॉर 2 फिल्म में इन दोनों के अलावा साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर तथा आशुतोष राणा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है तथा यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
“बागी 4: टाइगर श्रॉफ का अब तक का सबसे खतरनाक एक्शन अवतार”
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।