मृणाल ठाकुर की फिल्मों का सफर- टीवी से बॉलीवुड तक।(Mrunal Thakur Movies)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग तथा अभिनय कौशल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वली मृणाल ठाकुर एक उभरते सितारों में से एक है। मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय टेलीविजन शो ‘कुमकुम भाग्य’ से की, उसके बाद मृणाल ठाकुर फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई। तो आइए जानते है मृणाल ठाकुर की टॉप फ़िल्मों के बारे में।

मृणाल ठाकुर की बेहतरीन फ़िल्में(Mrunal Thakur Movies)

सुपर 30(Super 30):

मृणाल ठाकुर की टॉप फ़िल्मों में से एक सुपर 30 है। सुपर 30 फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ ऋतिक रोशन अहम भूमिका में नज़र आए। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपर 30 एक बायोपिक फिल्म है तथा इस फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के टीचर आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नज़र आते है और साथ ही साथ मृणाल ठाकुर एक डांसिंग टीचर के रूप में सुप्रिया सिंह के किरदार में आनंद का साथ देती हुई नज़र आती है। सुपर 30 फिल्म में मृणाल ठाकुर की एक्टिंग को काफी सराहया गया तथा क्रिटिक्स द्वारा मृणाल ठाकुर को काफी प्रशंसा मिली। वर्तमान में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जियो हॉट स्टार पर आप सुपर 30 फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है।

बाटला हाउस(Batla House):

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस एक्शन से भरपूर फिल्म है। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित बाटला हाउस फिल्म में मृणाल ठाकुर, जॉन अब्राहम के साथ नज़र आई। साल 2008 में वास्तविक घटना दिल्ली के बाटला हाउस में घटित एनकाउंटर पर आधारित यह फिल्म है। बाटला हाउस फिल्म में मृणाल ठाकुर, DCP संजीव कुमार यादव(जॉन अब्राहम) की पत्नी का किरदार निभाती हुई नज़र आती है।

जर्सी(Jersey):

बॉलीवुड इंडस्ट्री में चॉकलेट बॉय नाम से प्रसिद्ध शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर जर्सी फिल्म में दिखाई दी। जर्सी फिल्म में मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर की पत्नी के रूप में विधा का किरदार निभाती हुई नज़र आई तथा फिल्म में मृणाल ठाकुर का किरदार काफी भावनात्मक और संघर्षशील है। जो अपने पति तथा परिवार के साथ हर एक मोड़ पर खड़ा रहती है। वर्तमान में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर की जोड़ी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

सीता-रामम(Sita Ramam):

1960 के दशक पर आधारित सीता-रामम एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मृणाल ठाकुर का किरदार सीता महालक्ष्मी का है, जो एक रहसमयी महिला के रूप में आर्मी ऑफिसर लेफिटनेंट राम(दुलकर सलमान) को ख़त लिखती है। इन्हीं ख़त के द्वारा ही इन दोनों की मुलाक़ात होती है और यह मुलाक़ात ही प्यार में बदल जाती है। सीता-रामम फिल्म में मृणाल ठाकुर का किरदार काफी बेहतरीन और खूबसूरत है जो दिल को छू जाता है। इतना ही नहीं ‘सीता-रामम’ फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर को कई बेहतरीन पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

द फैमिली स्टार(The Family Star):

साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के साथ मृणाल ठाकुर की फिल्म द फैमिली स्टार साल 2024 में रिलीज हुई। यह एक रोमांटिक तथा एक्शन ड्रामा फ़िल्म है। साउथ के डायरेक्टर परशुराम द्वारा निर्देशित ‘द फैमिली स्टार’ फ़िल्म में मृणाल ठाकुर, इंदू के किरदार में दिखाई दी।

सन ऑफ़ सरदार 2(Son Of Sardar 2):

साल 2025 में मृणाल ठाकुर, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म में दिखाई दे रही है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 01 अगस्त 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में मृणाल ठाकुर जस्सी(अजय देवगन) की गर्लफ़्रेंड के रूप में राबिया के किरदार में अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है। सन ऑफ़ सरदार 2 बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है तथा साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ़ सरदार का सिक्वल सन ऑफ़ सरदार 2 है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई, जाने लेटेस्ट मूवी की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के बारे में।

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी, आ गया ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का जबरदस्त रिव्यू।



Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

ganesh sthapana 2025

Ganesh Sthapana 2025: जानें इस बार कब है बप्पा के आगमन...

0
Ganesh Sthapana 2025: गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल...