Dhadak 2 Box Office Collection Day 2: 01 अगस्त 2025 को रिलीज हुई फिल्म धड़क 2 जातिवाद तथा युवाओं के बीच प्रेम कहानी को दर्शाता है तथा धड़क 2 फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की प्रेम कहानी दर्शकों को भा रही है। तो आइए जानते है धड़क 2 फिल्म की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन अब तक कितना रहा है??
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सिक्वल ‘धड़क 2’ है। पहले पार्ट में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की लव स्टोरी ने फिल्म में चार चांद लगा दिया था तथा इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की थी। अबकी बार ऑडियंस की उम्मीद सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की प्रेम कहानी से भरपूर फिल्म धड़क 2 से है।
‘धड़क 2’ फिल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन:(Dhadak 2 Box Office Collection Day 2)
शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म धड़क 2 बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, अर्थात् इसकी कमाई में कोई तीव्रता नज़र नहीं आ रही है। ओपनिंग डे पर धड़क 2 ने 3.5 करोड़ रुपय, दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 3.7 करोड़ रुपय का ही कलेक्शन किया। मात्र दो दिन में धड़क 2 की कमाई सिर्फ़ 7.25 करोड़ ही रहा है। जातिवाद तथा समाज सुधारक पर आधारित फिल्म धड़क 2 ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, क्योंकि धड़क 2 से पहले सामाजिक मुद्दों पर कई फ़िल्में रिलीज हो चुकी है।

धड़क 2 फिल्म के रिलीज होने के बाद यह पहला वीकेंड है. अब देखना यह है कि रविवार का दिन होने के बावजूद धड़क 2 फिल्म की कमाई कितनी रहती है। धड़क 2 फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के तहत निर्माण किया गया है तथा धड़क 2 तमिल फिल्म ‘परियेरूम पेरूमल’ फिल्म का सिक्वल है।
धड़क 2 का अन्य फ़िल्मों से टक्कर:
01 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म धड़क 2 के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ भी रिलीज हुई थी। सन ऑफ़ सरदार 2 कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसके कारण सन ऑफ़ सरदार 2 फिल्म की पॉप्युलारिटी धड़क 2 से कई गुना ज़्यादा देखने को मिल रही है।
धड़क 2 के अलावा इन दिनों सिनेमा घरों में रोमांस से भरपूर फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई है, जो अभी भी दमदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा सिनेमा घरों में एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ लगा हुआ है जिसके कारण धड़क 2 फिल्म को कुछ खास रेस्पोंस नहीं मिल रहा है।
धड़क 2 फिल्म के बारे में:
धड़क 2 दलित स्टूडेंट की प्रेम कहानी को दर्शाता है, जो नीलेश(सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि(तृप्ति डिमरी) के बीच की है। नीलेश जो दलित जाती से होने के कारण भी एक उच्च जाती के घराने की लड़की से प्यार कर बैठता है, अपने प्यार को बचाने के लिए इन्हें वर्गभेद तथा सामाजिक दंड जैसे कठिन रास्तों का सामना करना पड़ता है, जो कि इस फिल्म में दिखाया गया है।
हिट होने की संभावना:
धड़क 2 फिल्म में सिद्धांत तथा तृप्ति ने अपनी परफ़ॉरमेंस काफी बेहतरीन दी है लेकिन दर्शकों को फिल्म की कहानी खास पसंद नहीं आ रही है। धड़क 2 फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपय है तो क्या यह फिल्म अपने बजट को पार कर पाती है? यह आने वाला समय में ही पता चलेगा। संभावना है कि धड़क 2 फिल्म आने वाले दिनों तथा छुट्टियों पर कमाल कर सकती है। उम्मीद है कि बॉक्स ऑफ़िस पर यह फिल्म अपनी पकड़ को मज़बूत बना सकती है। अगर फिल्म का कंटेंट दर्शकों को भाँता है तो आने वाले दिनों में धड़क 2 हिट हो सकती है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee Pannu Birthday Special Movies)
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।