Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी, आ गया ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का जबरदस्त रिव्यू।

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2025 में अजय देवगन की रिलीज होने वाली यह तीसरी फ़िल्म है। सन ऑफ़ सरदार 2 फैमिली ड्रामा से भरपूर एक कॉमेडी फिल्म है तथा इस फिल्म में अजय देवगन अपने स्टाइलिश लुक में शानदार कॉमिक करते हुए नज़र आ रहे है। जो दर्शकों को बेहद भा रहा है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म की रिव्यू के बारे में जानते है।

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म की समीक्षा(Son Of Sardaar 2 Movie Review)

FilmSon Of Sardaar 2(सन ऑफ़ सरदार 2)
निर्देशकविजय कुमार अरोड़ा
सहयोगीअजय देवगन, ज्योति देशपांडे
राइटरजगदीप सिंह सिद्धु
कलाकारअजय देवगन(जस्सी), मृणाल ठाकुर(राबिया), रवि किशन(राजा), संजय मिश्रा(बंटू पांडे), रोशनी वालिया(सबा), साहिल मेहता(गोगी)
संगीतकारतनिष्क बाग़ची
प्रोडक्शन हाउसदेवगन फिल्मस और जियो स्टूडियोज़
रिलीज डेट01 अगस्त 2025
Son Of Sardaar 2 Movie Review

अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस किया गया फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ़ सरदार का सिक्वल है। पहले पार्ट में जसविंदर सिंह रंधावा उर्फ़ जस्सी के रूप में अजय देवगन ने ऑडियंस को खूब हँसाया था। इस तरह पहला पार्ट सुपर डुपर हिट रहा। लगभग बारह साल बाद सन ऑफ़ सरदार 2 की वापसी हो रही है तथा ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ फिल्म का ट्रेलर देखते ही सभी को जस्सी का ख़याल आ गया।

सन ऑफ़ सरदार 2 की कहानी कैसी है?

सन ऑफ़ सरदार 2 की कहानी काफी रोमांचक है तथा फिल्म की शुरुआत टाइटल सॉन्ग से होती है, जो काफी धमाकेदार है। उसके बाद लोनली पाजी के रूप में जस्सी(अजय देवगन) की दुःख भरी कहानी से फिल्म की शुरुआत होती है। जस्सी का परीवार पंजाब में नहीं बल्कि विदेश में रहता है जिसके कारण पाजी अपने आप को काफी अकेला महसूस करता है।

Son Of Sardaar 2 Movie Review

इस तरह जस्सी अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश जाता है। विदेश में जस्सी की मुलाक़ात राबिया(मृणाल ठाकुर) से होती है। राबिया अपने दोस्तों के साथ रहती है क्योंकि राबिया का पति धोखेबाज़ निकला और राबिया को छोड़कर चला गया। राबिया की एक 18 साल की बेटी है तथा इनकी बेटी का नाम सबा(रोशनी वालिया) है। सबा अपने बॉयफ़्रेंड गोगी(साहिल मेहता) के प्यार में पागल है।

गोगी अपने परिवार तथा पिता राजा(रवि किशन) का एकलौता चिराग़ है। पिता अपने बेटे का शादी किसी पाकिस्तानी लड़की से नहीं बल्की एक पंजाबी लड़की से धूम-धाम से करवाना चाहता है। राजा को मनाने के लिए जस्सी अपने दोस्त राबिया का साथ देता है और इस तरह दोनों का लव एंगल(सबा और गोगी) की शुरुआत होती है और कॉमेडी का तड़का लगना शुरू हो जाता है। फिल्म में जस्सी की अजब-गजब हरकतें आपको खूब हँसाती है जिसे आप देख लोट-पोट होने वाले है।

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में कलाकारों की एंट्री:

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देश फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 में अजय देवगन जस्सी के रूप में कमाल का कॉमेडी करते हुए नज़र आते है। वहीं मृणाल ठाकुर एक यंग एक्ट्रेस के रूप में राबिया के किरदार में फिट बैठती है। इस बार फिल्म में ट्विस्ट रवि किशन लेकर आए है जो एक विलेन के रूप में सब पर अपना हुक्म चलाते हुए नज़र आते है और दर्शकों को काफी एंटरटेन भी करते है। इस तरह ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में रवि किशन का किरदार क़ाबिले तारीफ़ है। इसके अलावा सन ऑफ़ सरदार 2 में मुकुल देव, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, नीरू बाजवा और टोनी सिंह अपने किरदार में खूब जच रहे है।

सन ऑफ़ सरदार 2 की अन्य फ़िल्मों से टक्कर:

आपको बता दे कि 01 अगस्त 2025 को सन ऑफ़ सरदार 2 फिल्म के साथ-साथ सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ सिनेमा घरों में एक साथ दस्तक दी है, इसके अलावा भी साउथ सिनेमा के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ पिछले दिन यानि 31 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कितना कमाल कर पाती है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee Pannu Birthday Special Movies)

Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: ड्रामा, एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर सीजन!

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’– एक्शन, इमोशन और बदले की आग(Kingdom Movie Review In Hindi)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Taapsee Pannu Birthday Special Movies

तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee...

0
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ तथा तापसी पन्नु आज अपना 38वां जन्म दिन...