तापसी पन्नु के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्में: (Taapsee Pannu Birthday Special Movies)

Post Highlights [hide]

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ तथा तापसी पन्नु आज अपना 38वां जन्म दिन मना रही है। अपनी दमदार अभिनय और बेबाक़ अंदाज़ के लिए मशहूर तापसी पन्नु लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

Taapsee Pannu Birthday Special Movies

तापसी पन्नु सॉफ़्टवेअर इंजीनियर की पढ़ाई की हुई है लेकिन तापसी अपना करियर सरकारी जॉब में नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहती थी, जिसके कारण तापसी मॉडलिंग की ओर अपना कदम बढ़ाई। साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली तापसी पन्नु एक सुपर स्टार में से एक है। तो आइए जानते है तापसी पन्नु की टॉप फ़िल्मों के बारे में।

पिंक

तापसी पन्नु का पिंक फिल्म काफी चर्चा में रहा, मीनल अरोड़ा के किरदार में तापसी पन्नु अपने निजी जीवन से उलझने के लिए कोर्ट रूम का सहारा लेती है। एक महिला के रूप में ‘पिंक’ फिल्म में तापसी पन्नु का किरदार काफी सशक्त और मार्मिक है, जो उनके आत्म विश्वास और दृढ़ता को दर्शाता है। पिंक फिल्म में तापसी पन्नु के अलावा अमिताभ बच्चन, कृति कुल्हारी, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा अपने किरदार को बेख़ूबी निभाते हुए नज़र आते है। अनिरुद्ध रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म पिंक बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही।

नाम शबाना

शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म नाम शबाना में तापसी पन्नु के अलावा अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, मधुरिमा तुली और पृथ्वी राज सुकुमारन अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आते है। नाम शबाना फिल्म में एक आम लड़की के रूप में तापसी पन्नु के सामने ऐसी परिस्थिति आती है कि उन्हें स्पेशल टास्क फ़ोर्स ज्वाइन करना पड़ता है और इस काम में तापसी पन्नु की मदद मनोज बाजपेयी करते है, इतना ही नहीं शबाना को अपनी पर्सनल तथा प्रोफेशनल काम के लिए मलेशिया जाना पड़ता है तथा मलेशिया में शबाना की मदद अक्षय कुमार करते है। इस तरह शबाना फिल्म में एक आम महिला किस प्रकार मज़बूत तथा आत्म-विस्वास बनती है, यह आपको ‘नाम शबाना’ फिल्म में बेख़ूबी देखने को मिलता है।

थप्पड़

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म थप्पड़ में तापसी पन्नु एक सशक्त महिला के रूप में पेश आती है। थप्पड़ फिल्म के माध्यम से तापसी पन्नु शादी-शुदा महिला पर हो रहे घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों को सवेंदन शीलता और गहराई से उजागर करती है। जो बड़ा ही धमाकेदार है तथा थप्पड़ फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

हसीन दिलरुबा

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नु, रानी कश्यप की भूमिका निभाती हुई नज़र आई। रोमांस, रहस्य और सस्पेंस से भरपूर फिल्म हसीन दिलरुबा दर्शकों को बेहद पसंद आई। हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नु के साथ-साथ विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

साल 2024 में इस फिल्म की अगली कड़ी ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ रिलीज हुई तथा इनका सिक्वल भी दर्शकों को बेहद पसंद आया। हसीन दिलरुबा के दोनों सीरिज़ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

डंकी

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में तापसी पन्नु के अलावा शाहरूख खान, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आते है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म डंकी सिनेमा घरों में सफल रही। डंकी फिल्म बीते हुए समय को उजागर करती है कि किस तरह गाँव में रहने वाले लोग विदेश जाने के लिए डंकी मारते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: ड्रामा, एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर सीजन!

Aavan Jaavan Song Out: आवां जावां सॉन्ग में कियारा तथा ऋतिक का रोमांटिक अंदाज।

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Son Of Sardaar 2 Movie Review

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी,...

0
Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। साल...