इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है कई बेहतरीन फ़िल्में और बेव सीरीज, नए रियलिटी शोज भी हो रहे है शुरू।

Post Highlights [hide]

इस हफ़्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फ़िल्में दस्तक देने जा रही है इस तरह आपको इस वीकेंड पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिलने वाला है और आपका यह वीकेंड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। जुलाई का महीना ख़त्म होते ही ओटीटी लवर वालों के लिए अगस्त का महीना काफी धमाकेदार होने वाला है तथा आने वाले समय में कंटेंट की बारिश होने वाली है तो आइए जानते है ओटीटी पर रिलीज होने वाले बेहतरीन फ़िल्में तथा वेब सीरिज़ के बारे में।

हाउसफुल 5:

अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। सिनेमा घरों में धूम मचाने के बाद अब हाउसफुल 5 ओटीटी पर भी धमाल मचाने वाली है। मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है तथा यह फिल्म 01 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने जा रही है।

इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है कई बेहतरीन फ़िल्में और बेव सीरीज

Adda Extreme Battle(अड्डा एक्स्ट्रीम बैटल):

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव अपना रीयलिटी शो ‘अड्डा एक्स्ट्रीम बैटल’ के साथ एक बार फिर ओटीटी पर दस्तक देने जा रहे है। यह शो 28 जुलाई से जियो हॉट स्टार पर शुरू होने वाला है। इस शो में 15 रियलिटी स्टार्स के बीच मुक़ाबला होगा जिसमें रजत दलाल और लवकेश कटारिया भी अपना जलवा बिखेरने वाले है। जो देखना काफी मजेदार होने वाला है।

इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है कई बेहतरीन फ़िल्में और बेव सीरीज

क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट:

स्मृति ईरानी एक बार फिर टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने जा रही है। आइकॉनिक सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल के माध्यम से स्मृति ईरानी इस सीरियल के सिकवल के साथ लौट रही है। स्मृति ईरानी के फैंस तथा दर्शक उन्हें टेलीविजन पर देखने के लिए काफी उत्साहित है। 29 जुलाई से यह सीरियल स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने जा रहा है और साथ ही साथ जियो हॉट स्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। एकता कपूर के डायरेक्शन में 25वीं वर्ष गाँठ की खुशी में इस सीरियल को फिर से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का फैसला किया गया है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट में स्मृति ईरानी के साथ-साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, शक्ति आनंद और गौरी प्रधान जैसी कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देने वाली है।

इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है कई बेहतरीन फ़िल्में और बेव सीरीज

बकैती :

फैमिली ड्रामा पर आधारित सीरिज़ बकैती 01 अगस्त को जी 5 पर स्ट्रीम होगी। इस सीरिज़ में शीबा चड्डा, राजेश तैलंग, आदित्य शुक्ला और केशव साधना अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे। यह सीरिज़ ऐसी कहानियाँ और इकाइयाँ से जुड़ा हुआ है, जो आपको अंत तक बांधे रखती है।

Thammudu(थम्मूडु):

तेलुगु फ़िल्म थम्मूडु ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। वेनू श्रीराम द्वारा निर्मित फिल्म थम्मूडु नेटफ्लिक्स 
पर तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी तीन भाषाओं में स्ट्रीम होगी। यह फिल्म भाई-बहन की लड़ाई भरे रिश्ते और परिवार से सम्बंधित कहानी को उजागर करती है।

इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है कई बेहतरीन फ़िल्में और बेव सीरीज

पति पत्नी और पंगा:

पति पत्नी की नोक-झोक भरी रिश्ते अब रियलिटी शो के जरिए देखने को मिलेगी। यह शो 2 अगस्त से जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। पति पत्नी और पंगा शो में सात सेलिब्रिटी कपल्स पार्टिसिपेट करने वाले है तथा इस शो को सोनाली बेंद्रे और मुनववर फारुकी होस्ट करते हुए नज़र आने वाले है। इस शो के माध्यम से ऑडियंस को कपल के इमोशंस, ड्रामा और मज़ा का फुल डोज़ मिलने वाला है। अब देखना यह है कि पति-पत्नी की खट्टी-मीठी रिश्ते दर्शकों को कितनी भाँति है।

इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है कई बेहतरीन फ़िल्में और बेव सीरीज

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Mahavatar Narsimha Movie Review In Hindi: महावतार नरसिम्हा में आस्था, एक्शन और अद्भुत VFX का संगम।

Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षा बंधन पर ट्राई करें ये नई और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स.

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Son Of Sardaar 2 Movie Review

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी,...

0
Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। साल...