Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षा बंधन पर ट्राई करें ये नई और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स.

Post Highlights [hide]

Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का प्रतीक है तथा इस खुशी के मौक़े पर हर बहन अपने भाई के लिए सजती संवरती है और अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन भी लगाती है। तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही लेटेस्ट और बेस्ट मेहंदी डिज़ाइन लेकर आए है जिसे आप राखी के शुभ अवसर पर अपने हाथों में लगा सकते है।

साल 2025 में रक्षा बंधन का त्योहार 09 अगस्त, दिन-शनिवार को मनाया जाएगा, ऐसे में प्यारी बहना राखी की तैयारियाँ करनी शुरू कर दी है। रक्षा बंधन जैसे शुभ अवसर पर हमारे स्थानीय बाजारों में काफी भीड़ उमड़ती है तथा इस दौरान सभी बहनें नए कपड़े खरीदना, ट्रेंडिंग राखी लेना, न्यू हेयर स्टाइल बनाना और साथ ही साथ हाथों में खूबसूरत मेहंदी भी लगाना होता है.

इस पवित्र त्योहार का सार है- राखी तथा इस दिन सभी बहनें अपनी खूबसूरत हाथों से अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधती है। ऐसे में अगर आप भी रक्षा बंधन जैसे शुभ अवसर पर अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहते है तो आपके लिए लेटेस्ट और ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन लेकर आए है। जो आपके हाथों की रौनक़ में चार चांद लगा देगी।

फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन:

अगर आप पारंपरिक तथा पूरे हाथों में मेहंदी लगाना पसंद करते है तो फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन आपके लिए एकदम परफ़ेक्ट है इस प्रकार के डिज़ाइन में फूल, पत्तियाँ तथा जालीदार पैटर्न बनाए जाते है जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत होता है। ख़ासकर फुल हैंड मेहंदी डिज़ाइन शादी-शुदा महिला लगाना पसंद करती है और साथ ही साथ राखी जैसे शुभ अवसर महिला इसी प्रकार का डिज़ाइन लगाती है।

Raksha Bandhan Mehndi Design

राखी थीम मेहंदी डिज़ाइन:

यदि आप अलग तथा कुछ हटकर मेहंदी डिज़ाइन लगाना पसंद करते है, तो आप राखी थीम मेहंदी डिज़ाइन अपने हाथों में लगा सकते है, इस प्रकार का डिज़ाइन हाथों में लगाना बेहद ही आसान होता है और साथ ही साथ दिखने में भी बेहद खूबसूरत होता है।

Raksha Bandhan Mehndi Design

भाई-बहन का प्यार भरा डिज़ाइन:

लेटेस्ट तथा ट्रेंडिंग डिज़ाइन में सबसे बेस्ट भाई-बहन के रिश्तों का डिज़ाइन होता है। बहना अपने हाथों में प्यार से भरा बीच के हथेली में भाई-बहन के रिश्तों को दर्शाने वाला खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन लगाना पसंद करती है जो हमारे हथेली पर पवित्र रिश्तों को दर्शाता है। यह मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में है तो इस बार आप अपने हाथों में प्यार भरा डिजाइन जरुर लगाए.

Raksha Bandhan Mehndi Design

कमल आकृति डिज़ाइन:

यदि आपको कुछ अलग तथा उत्सव से भरपूर मेहंदी डिज़ाइन लगाना पसंद है तो आप अपने हथेली में कमल मेहंदी डिज़ाइन लगा सकते है जो उँगलियों के साथ-साथ हथेलियों में भी कमल का पैटर्न तैयार किया जाता है।

Raksha Bandhan Mehndi Design

सिंपल डिज़ाइन:

अगर आपको ज़्यादा भरकदार मेहंदी लगाना पसंद नहीं है तो आप अपने हाथों में सिंपल एलिगेंट मेहंदी डिज़ाइंस लगा सकते है। इस प्रकार के डिज़ाइन में बीच के हथेली में छोटा स तथा खूबसूरत फूल बनाया जाता है और उँगलियों में हल्के पैटर्न के साथ पत्तियों का डिज़ाइन किया जाता है। जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत तथा क्लासी लगता है।

Raksha Bandhan Mehndi Design

जाली मेहंदी डिज़ाइन:

अधिक स्त्रियाँ तथा महिला अपनी हथेली में जाली भरी मेहंदी डिज़ाइन लगाना पसंद करती है। इस प्रकार के डिज़ाइन में छोटे-छोटे जाली से पुरे मेहंदी को कंपलिट किया जाता है। साड़ी तथा सूट में जाली मेहंदी डिज़ाइन हमारे हाथों की ख़ूबसूरती को बढ़ाता है।

Raksha Bandhan Mehndi Design

अन्य रोचक जानकारियाँ:

‘बजरंगी भाईजान’ के हुए 10 साल पूरे: सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को याद आई…

कौन है रोशनी वालिया? जो सुपर स्टार अजय देवगन की फिल्म से कर रही बॉलीवुड में एंट्री।

गणगौर का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए क्यों है खास? जानें गणगौर का शाब्दिक अर्थ, पूजा-विधि, पारण एवं इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

pati patni aur panga

Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स...

0
कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा...