Maroon Colour Sadiya Song Breaks Record: मरुन कलर सड़ियाँ ने मचाया तहलका, यूट्यूब पर मिले करोड़ों व्यूज़!

Maroon Colour Sadiya Song Breaks Record: भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ तथा आम्रपाली की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर है तथा इन जोड़ी का सबसे पॉप्युलर गाना मरुन कलर सड़ियाँ सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि हर कोई इस गानें के फैन हो गए। यूट्यूब पर यह सॉन्ग धूम मचा रखी है और साथ ही साथ इंस्टाग्राम के रील पर भी मरुन कलर सड़ियाँ नंबर वन पर बना हुआ है। हर महीने मरुन कलर सड़ियाँ गाने में करोड़ों व्युज आ रहे है। तो आइए जानते है व्युज के मामले में यह सॉन्ग कितना आगे पहुँच चुका है।

मरुन कलर सड़ियाँ सॉन्ग बना सुपरहिट:

जैसे ही कोई भोजपुरी सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज होते है, वो दर्शकों के दिलों में छा जाते है। वैसे ही मरुन कलर सड़ियाँ सॉन्ग दर्शकों के दिल तथा जहान में बसा हुआ है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तथा हर उम्र वाले लोगों के बीच मरुन कलर सड़ियाँ गाना काफी पॉप्युलर होता हुआ नज़र आ रहा है। सादगी से भरी यह गाना हर कोई को भा रहा है। इस तरह मरुन कलर सड़ियाँ सॉन्ग कई सुपर हिट गानों को पीछे छोड़ आगे निकल चुका है।

Maroon Colour Sadiya Song Breaks Record

मरुन कलर साड़ियाँ एक के बाद एक कई उपलबधियाँ हासिल कर चुकी है। यह सॉन्ग अब तक यूट्यूब पर 280 मिलियन का व्युज पार कर चुका है। इस सॉन्ग को नीलकमल सिंह तथा कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज़ दी है। म्यूज़िक ओम झा और आर्या शर्मा ने दिया है। गानें की बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे है।

हर दिल पर छा गया यह सुपरहिट ट्रैक:

मरुन कलर साड़ियाँ गानें की लिरिक्स तथा कैमिस्ट्री दोनों कमाल का है। इस गाने में निरहुआ का बिहारी स्टाइल तथा आम्रपाली दुबे की सादगी ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस गाने की बेहद तारीफ़ करती हुई नज़र आ रही है। भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ तथा आम्रपाली की जोड़ी को ऑडियंस द्वारा काफी प्यार मिलता हुआ नज़र आ रहा है।

मरुन कलर सड़ियाँ सॉन्ग की खासियत यह है कि यह सॉन्ग पूरी तरह से भोजपुरी कल्चर में गाए गए है। एक किसान किस तरह हर परिस्थिति में हसंता मुस्कुराता है और अपने परिवार का हाथ थामे खेत में काम करता है, यह बेहतरीन दृश्य ही मरुन कलर सड़ियाँ सोंग में बेहद ख़ूबसूरती से फ़िल्माया गया है। मरुन कलर सड़ियाँ सोंग को अब तक यूट्यूब पर 2 मिलियन से भी ज़्यादा लाइक्स मिल चुके है।

मरुन कलर सड़ियाँ सॉन्ग किस फिल्म का है?

आपको बता दे कि यह सॉन्ग ‘फसल’ मूवी का है। जिसमें निरहुआ किसान की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है। वहीं आम्रपाली, निरहुआ की पत्नी की किरदार में अपने पति का हर मोड़ में साथ देती हुई नज़र आती है। ‘फसल’ फिल्म 22 मार्च साल 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी तथा पराग पाटिल ने फसल फिल्म के डायरेक्शन को सम्भाला है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Upcoming Romantic Movies List: प्यार में डूबने के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि ये रोमांटिक फिल्में जल्द करेंगी बॉक्स ऑफिस पर धड़कनें तेज।

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

pati patni aur panga

Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स...

0
कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा...