Jojoba Oil For Hair Growth: यदि आप अपने रूखे तथा बेजान बालों से परेशान है तथा आप अपने बालों की ग्रोथ दोगुनी करना चाहते है? तो आपके लिए एक ऐसी रेमेडी लेकर आए है जिसके एकमात्र इस्तेमाल से ही आपके बालों की ग्रोथ दोगुनी हो जाएगी और आपके बालों में शाइन भी आ जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानते है कि बालों का टेक्स्चर कैसे बढ़ाए??
जोजोबा ऑयल हमारे बालों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण तेल माना जाता है तथा यह तेल हमारे बालों के लिए बेहद ही फ़ायदेमंद होता है। एकमात्र जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से ही हमारे बालों की ग्रोथ दो गुनी हो जाती है और साथ ही साथ यह तेल हमारे बालों को नमी तथा पोषण प्रदान करता है।

बालों में जोजोबा ऑयल लगाने के फ़ायदे:
बालों के विकास में बढ़ावा देना:
जोजोबा ऑयल हमारे बालों को जड़ों से मज़बूती प्रदान करता है जिससे हमारे हेयर फ़ॉल भी कम होने लगते है और हमारे बालों के टेक्स्चर में सुधार आने लगता है। इससे हमारे बालों का विकास भी तेज़ी से होने लगता है।
बालों को टूटने से बचाता है:
जोजोबा ऑयल हमारे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है जिससे हमारे नए बालों की ग्रोथ होने लगती है और धीरे-धीरे हमारे बालों का वोल्यूम भी अधिक होने लगता है।
डैंड्रफ से राहत दिलाता है:
जोजोबा ऑयल में एंटी बैक्टीरियल तथा एंटी फंगल गुण पाया जाता है जो हमें डैंड्रफ से राहत दिलाता है। अक्सर ठंड के दिनों में हर कोई को डैंड्रफ की समस्या होती है और डैंड्रफ की वजह से हमारे बाल झड़ने लगते है। एकमात्र जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से हमारे बाल में डैंड्रफ की समस्या कम होने लगती है तथा ठंड के दिनों में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है।
बालों को नमी प्रदान करना:
जोजोबा ऑयल का रेगुलर इस्तेमाल करने से हमारे बालों में शाइन आ जाती है तथा जोजोबा ऑयल हमारे बालों को हाइड्रेट रखता है और धीरे-धीरे हमारे बालों की चमक बढ़ने लगती है।
बालों का झरना कम करता है:
एकमात्र जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से हमारे बालों का झरना कम हो जाता है तथा जोजोबा ऑयल के रेगुलर इस्तेमाल से हमारे बाल भी कम टूटते है।
जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कैसे करे(How to Use Jojoba Oil For Hair Growth)
ऑयलिंग के रूप में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल:
जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल आप अपने बालों में ऑयलिंग के रूप में कर सकते है। इसके लिए जोजोबा ऑयल को आप अपने हल्के हाथों से मसाज करते हुए पूरे बालों में लगाए। जोजोबा ऑयल को अपने बालों में दो से तीन घंटे तक रहने दे। उसके बाद माइल्ड शैम्पू से अपने बाल धो ले।
मास्क के रूप में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल:
जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल आप अपने बालों में मास्क के रूप में भी कर सकते है इसके लिए आप एक बाउल में दो चम्मच दही, एलोवेरा जेल तथा कुछ बूँदे जोजोबा ऑयल को मिक्स कर अपने स्कैल्प तथा बालों में अप्लाई करे। इस DIY मास्क को अपने बालों में एक घंटे के लिए रहने दे। उसके बाद माइल्ड शैम्पू से अपने बाल धो ले। मास्क के रूप में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल हमारे बालों को सॉफ़्ट तथा मुलायम बनाता है, जिससे हमारे बाल शाइन करने लगते है।
जोजोबा ऑयल का उपयोग करते समय बर्ते सावधानियाँ:
- अपने बालों में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरुर करे यदि आपको इस तेल से एलर्जी है तो आप अपने बालों में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल बिल्कुल न करे।
- अपने बालों में जरुरत से ज़्यादा ऑयलिंग न करे, वरना हेयर ग्रोथ की वजह हेयर फ़ॉल भी हो सकता है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।