AR Rahman Daughter: संगीत की दुनिया में ए आर रहमान एक लोकप्रिय संगीतकार है। अपने म्यूज़िक तथा मधुर आवाज से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले ए आर रहमान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है तथा म्यूज़िक इंडस्ट्री में सबसे बड़े अवार्ड यानि ऑस्कर अवार्ड जितने वाले एक मात्र सिंगर ए आर रहमान है। ए आर रहमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी एक अलग पहचान बनाए है।
ए आर रहमान की दो बेटी और एक बेटा है तथा इनके बच्चे भी अपने पापा की तरह म्यूज़िक इंडस्ट्री में कदम बढ़ा चुके है और साथ ही साथ म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने की तैयारी में जुटे हुए है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम ए आर रहमान की परिवारों के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
ए आर रहमान की बेटी का नाम क्या है?
पहली बेटी खतीजा रहमान:
ए आर रहमान की दो बेटी है तथा इनकी बेटी का नाम खतीजा और रहीमा है। खतीजा रहमान एक सिंगर है और इन्होंने हाल ही में अपना पहला म्यूज़िक कंपोज़िग प्रोजेक्ट शुरू की है। इस तरह खतीजा तमिल इंडस्ट्री की ‘मिनमिनि’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। वर्तमान में खातीजा रहमान तमिल फ़िल्मों में कई गाना गा चुकी है। खतीजा ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने चेन्नई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खतीजा रहमान म्यूज़िक इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई।

05 जून 2022 को खतीजा ने रियासदीन रियान से शादी की थी। रियासदीन एक साउंड इंजीनियर है जो अपने ही ससुर यानि ए आर रहमान के साथ ही काम करते है। इसके साथ ही साथ रियासदीन रियान अमित त्रिवेदी, बेनी दयाल तथा हरि हरन जैसे म्यूज़िशियन के साथ काम कर चुके है।
दूसरी बेटी रहीमा रहमान:
ए आर रहमान की दूसरी बेटी रहीमा रहमान है तथा रहीमा रहमान एक गायिका है। रहीमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा अक्सर अपनी फैमिली फोटो फैंस के साथ शेयर करती हुई नज़र आती है।

ए आर रहमान का बेटा कौन है?
ए आर रहमान के बेटे का नाम अमीन रहमान है। अमीन रहमान अपने सभी भाई-बहनों में सबसे छोटे है, इसलिए ये अपने घर में सबसे लाडले है। अमीन रहमान भी अपने पापा के ही तरह एक म्यूज़िशियन है तथा अमीन रहमान तमिल फिल्म ‘ओ कडल कनमानी’ में गाना गा चुके है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
AR Rahman Net Worth: ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान की कुल आमदनी कितनी है??
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।