New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया K13 5G स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग कहा जा रहा है। कारण है यह फोन फीचर में दमदार है, इसमें FHD+ OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4, 7000mAh की Battery एवं 80W SUPERVOOC™ Flash Charge जैसे दमदार एवं बेहतरीन फीचर दिए गए है। इस फोन को ग्राहक 25 अप्रैल, 2025 से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में-

भारत में OPPO K13 5G की कीमत

भारत में OPPO K13 5G की बेस वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये राखी गयी है, इसमें 8GB RAM LPDDR4X एवं 128GB स्टोरेज दिया गया है जबकि दूसरे वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है एवं यह 8GB RAM LPDDR4X एवं 256GB स्टोरेज में है। इस फोन में बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है।

New OPPO K13 5G Features

बजट सेगमेंट का फोन होने के बावजूद OPPO K13 5G में भर-भर कर फीचर दिए गए है। कंपनी के मुताबिक OPPO K13 5G फोन सेल्क्ट करने का कारण इसके 6 प्रमुख दमदार फीचर है:

1-OLED डिस्प्ले

OPPO ने अपनी वेबसाइट में जिक्र किया है कि इस फोन में 6.7-इंच FHD+ वाला OLED स्क्रीन एवं 120Hhz रिफ्रेश रेट दिया गया है। OLED स्क्रीन की खासियत यह है कि इसमें कलर पंची दिखते हैं। गेमिंग हो, वीडियो कंज्यूम करना हो, सब कुछ इमर्सिव दिखता है।

2-चिपसेट

OPPO ने इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन है। इस फोन में लैग का नामोनिशान नहीं है। इसे लैग किलर कहा जा रहा है।

3-बैटरी

इसके साथ इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 5 साल की डूरेबिलिटी का वादा किया गया है।

4-80W फास्ट चारजिंग

कंपनी के मुताबिक इसमें फास्ट चारजिंग के लिए 80W SUPERVOOC™ Flash Charge दिया गया है, जो फोन की बैटरी को आधे घंटे में 62% तक चार्ज कर देती है।

5-कुलिंग सिस्टम

फोन के हिट को कंट्रोल करने के लिए आधुनिक कुलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें अल्ट्रा लार्ज VC cooling की सुविधा दी गयी है जिससे फोन को लंबे समय तक यूज किया जा सकता है।

6-AI कैमरा

OPPO K13 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है जो फ़्लैगशिप ग्रेड वाला AI कैमरा है। कैमरे में AI की खूबियाँ बढ़ाने के लिए इसमें AI Clarity Enhancer, AI Unblur, AI Reflection Remover, AI Eraser जैसे फीचर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा इस फोन में IR blaster की सुविधा भी दी गयी है जिससे रिमोट से चलने वाले घर के सभी उपकरणों को इसी फोन से चलाया जा सकता है । कलर ऑप्सन की बात करे तो यह फोन केवल दो ही कलर ऑप्शन में आता है पहला है प्रिज्म ब्लैक एवं दूसरा आईसी पर्पल। एक चित्र नीचे दिया गया है:

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट  में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में
image credit OPPO

अन्य टेक न्यूज –

Realme P3 Pro 5G Price : Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन P3 Pro 5G आज से सेल शुरू, जानें कीमत, ऑफर एवं अन्य दमदार फिचर

New Samsung Galaxy A56 5G Price in India: जानें Samsung Galaxy A56 5G की किमत, 6 साल का ओएस अपडेट जैसे दमदार फीचर एवं अन्य सुविधाओं के बारे में।


Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
- Advertisment -

Must Read

Samantha Ruth Prabhu Net Worth

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु कितनी अमीर हैं?...

0
Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'माँ इंति बंगाराम' को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रही है...