Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु कितनी अमीर हैं? नागा चैतन्य से अलग होने के बाद इनका इनकम सोर्स क्या है?

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘माँ इंति बंगाराम’ को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रही है तथा ‘माँ इंति बंगाराम’ फिल्म की सफलता के लिए सामंथा तिरुपति बालाजी मंदिर का दर्शन करने के लिए गई, जिसके कारण सामंथा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस तथा ऑडियंस सामंथा से सम्बंधित जानकारी तथा उनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामंथा की नेट वर्थ 101 करोड़ रुपय है जो कि इन्होने फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट तथा अन्य निवेश के माध्यम अर्जित की है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम सामंथा रूथ प्रभु की नेट वर्थ के बारे में डीटेल से जानते है।

कौन है सामंथा रूथ प्रभु:

Samantha Ruth Prabhu Net Worth

साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। सामंथा रूथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 को तमिलनाडु में हुआ. सामंथा अपनी स्कूली शिक्षा तमिलनाडू से पूरी की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सामंथा मॉडलिंग के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

सामंथा रूथ प्रभु की नेट वर्थ कितनी है?(Samantha Ruth Prabhu Net Worth)

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामंथा की नेट वर्थ 101 करोड़ रुपय है जो कि इन्होने फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट तथा अन्य निवेश के माध्यम अर्जित की है। सामंथा फिल्मों में काम करने के लिए 3 से 4 करोड़ रुपय तक का फीस चार्ज करती है। इसके अलावा विज्ञापन के जरिए भी इनकी अच्छी ख़ासी आमदनी होती है।

सामंथा का फिल्मी करियर:

सामंथा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘माया चेसावे’ फिल्म से की, जो एक तेलुगु फिल्म है. लगभग 14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी होने के कारण सामंथा कई सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी है. सामंथा अपने फ़िल्मी करियर के दौरान चार फिल्म फेयर अवार्ड साउथ, दो नंदी अवार्ड और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म अवार्ड अपने नाम कर चुकी है।

सामंथा इन फिल्मों में दिखाएगी जलवा :

  • अभी हाल ही में तथा साल 2024 में सामंथा, वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ फिल्म में काम कर चुकी है और अब जल्द ही ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का पार्ट 2 रिलीज होने वाला है.
  • सामंथा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए काफी व्यस्त है तथा इनकी अपकमिंग मूवी ‘माँ इंति बंगाराम’ है जो एक तेलुगु फिल्म है. ‘माँ इंति बंगाराम’ फिल्म में सामंथा एक निर्माता के रूप में काम कर रही है तथा यह फिल्म 9 मई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। साल 2023 में सामंथा ने ‘ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स’ नाम से प्रोडक्शन हाउस खोली थी तथा इसी प्रोडक्शन हाउस से सामंथा की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘माँ इंति बंगाराम’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है।
  • इसके अलावा सामंथा ‘रक्त ब्रह्मांड’ वेब सीरिज में दिखाई देने वाली है तथा इस सीरिज में सामंथा, आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है.

सामंथा और नागा चैतन्य का रिश्ता कैसा रहा?

सामंथा की पर्सनल लाइफ़ की बात करे तो सामंथा ने साल 2017 में साउथ सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी. आपको बता दे कि इन दोनों की लव मैरिज शादी हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद ही सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हो गया। वर्तमान में सामंथा अभि सिंगल है. वहीं नागा चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से सगाई कर ली है.

सामंथा का लग्जरी लाइफ स्टाइल:

नागा चैतन्य से अलग होने के बावजूद सामंथा वर्तमान में काफी लग्जरी लाइफ जी रही है. तमिलनाडु में सामंथा का 15 करोड़ रुपय का लग्जरी अपार्टमेंट है. इसके अलावा सामंथा के पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है जिनमें से इनके पास ऑडी, पोर्श, रेंज रोवर, मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू तथा जगुआर जैसी दमदार गाड़ियाँ शामिल है।

Samantha Ruth Prabhu Net Worth

सोशल मीडिया पर सामंथा की पॉपुलैरिटी:

सोशल मीडिया पर सामंथा काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इन्स्टाग्राम पेज पर 37 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. सामंथा अपने इन्स्टाग्राम पेज पर फिल्म से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करती रहती है, इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूजर्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फॉलो करते है.

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Priyanka Deshpande Relationships: तमिल स्टार प्रियंका देशपांडे अपने बॉयफ़्रेंड वासी साची…

‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू : जानें अक्षय कुमार एवं आर. माधवन की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआती 10 मिनट की क्यों हो…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...