Bengali Poila Baisakh Recipe in Hindi : जानें बंगाल का विशेष पर्व पोहेला बोइशाख के दिन बनाए जाने वाले विशेष पकवानों के बारे में।

Bengali Poila Baisakh Recipe – बंगाली धर्म में पोहेला बोइशाख का विशेष महत्व है तथा बंगाली समुदाय के लोग इस दिन को नए वर्ष के शुरुआत के रूप में मनाते है। पोहेला बोइशाख के इस शुभ अवसर पर लोग अपने घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाते है, जिनमें से पंता भात, इलिश भापा, शुक्तों, चिंगरी मलाई करी जैसी स्वादिष्ट तथा लज़ीज़ व्यंजन शामिल होता है तथा इन सभी पकवानों को बंगाली डिश के नाम से भी जाना जाता है।

Bengali Poila Baisakh Recipe

साल 2025 में पोहेला बोइशाख 15 मार्च, दिन- मंगलवार को मनाया जाएगा तथा इस दिन लोग सुबह जल्दी उठ कर नहा धोकर तैयार हो जाते है। पोहेला बोइशाख के दिन लोग मंदिरों में जाते है तथा भगवान के सामने शीश झुकाकर उनसे प्रार्थना करते है। उसके बाद इस दिन को लोग अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ धूम-धाम से मनाते है तथा पोहेला बोइशाख के दिन बंगाली समुदाय के लोग स्वादिष्ट और लज़ीज़ व्यंजन खाना पसंद करते है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम पोहेला बोइशाख के दिन बनाए जाने वाले बंगाली डिश के बारे में डीटेल से जानते है।

पंता भात:

बंगालियों का सबसे लोकप्रिय व्यंजन पंता भात है। बचे हुए चावल को पानी में भिंगा कर पंता भात तैयार किया जाता है। पंता भात को अक्सर लोग तली हुई मछली, अचार, भाजी, कच्चा प्याज तथा हरी मिर्च के साथ खाना पसंद करते है।

Bengali Poila Baisakh Recipe
image source social media

इलिश भापा:

हिल्सा मछली से तैयार किया इस व्यंजन को इलिश भापा कहा जाता है। यह बंगालियों का सबसे पसंदीदा डिश है। हिल्सा मछली में सरसों का पेस्ट लगाकर तथा अन्य मसालों के साथ इलिश भापा को तैयार किया जाता है। इलिश भापा खाने में काफी स्वादिष्ट होता है तथा अक्सर लोग इलिश भापा को त्योहारों में बनाना पसंद करते है।

Bengali Poila Baisakh Recipe
image source social media

शुक्तों:

बंगालियों का सबसे लज़ीज़ व्यंजन शुक्तों है। शुक्तों को करेला, बैंगन, आलू, सज्जन, बरी तथा अन्य विभिन्न प्रकार के सब्ज़ियों को मिलाकर तैयार किया जाता है। दोपहर को भोजन की शुरुआत शुक्तों जैसे स्वादिष्ट डिश के साथ किया जाता है।

Bengali Poila Baisakh Recipe
image source social media

चोलर दाल:

चोलर दाल को आम भाषा में चना डाल कहा जाता है तथा चोलर दाल को जीरा, नारियल, किशमिश तथा अन्य मसालों के साथ तैयार किया जाता है। चोलर दाल हमारे खाने के स्वाद को चार गुना बढ़ा देता है।

Bengali Poila Baisakh Recipe
image source social media

चिंगरी मलाई करी:

नारियल के दूध तथा मसालेदार ग्रेवी में चिंगरी मलाई करी को बनाया जाता है तथा अक्सर लोग चिंगरी मलाई करी को पका हुआ चावल(भात) के साथ खाना पसंद करते है।

मटन कोशा:

बंगालियों की थाली में मटन कोशा जरुर शामिल होता है। मटन कोशा को प्याज, टमाटर, धनिया पत्ता, हरी मिर्च तथा अन्य मसालों के साथ तैयार किया जाता है। मटन कोशा खाने में काफी स्वादिष्ट होता है तथा पोहेला बोइशाख के शुभ दिन पर अक्सर लोग मटन कोशा खाना पसंद करते है।

रसगुल्ला:

बंगालियों का सबसे फेवरेट मिठाई रसगुल्ला है तथा रसगुल्ला के बिना बंगाली समुदाय के लोगों का हर एक त्योहार अधूरा माना जाता है। रसगुल्ला को चीनी तथा दूध से बने छेना से तैयार किया जाता है। रसगुल्ला खाने में काफी नरम तथा स्वादिष्ट होता है और मुंह में लेते ही रसगुल्ला आसानी से घुल जाता है।

Bengali Poila Baisakh Recipe

मिष्टी दोई:

बंगाल का सबसे लोकप्रिय मिठाई मिष्टी दोई है। मिष्टी दोई को दूध के साथ तैयार किया जाता है। बंगाल में लगभग सभी त्योहार पर मिष्टी दोई खाने की परंपरा होती है। इसलिए लोग नए साल की शुरुआत के रूप में मिष्टी दोई जरुर खाते है।

Bengali Poila Baisakh Recipe
image source social media

अन्य रोचक जानकारियाँ:

पोइला बोइशाख 2025: नए साल की नई शुरुआत ‘बंगाल की मिठास के साथ’।

Happy Hanuman Janmotsav 2025: भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का दिव्य अलौकिक दर्शन:

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...