Jaideep Ahlawat Net Worth: 20 करोड़ सम्पत्ति के मालिक है पाताल लोक के असली हीरो ‘जयदीप अहलावत’।

Jaideep Ahlawat Net Worth: जयदीप अहलावत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स(Jewel Thief- The Heist Begins)’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है क्योंकि फिल्म में जयदीप अहलावत अपने डांस मूवस को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचाते हुए नज़र आ रहे है।

Jaideep Ahlawat Net Worth

‘ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स’ में अपने डांस मूव्स को लेकर जयदीप अहलावत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है, जिसके कारण फैंस तथा यूज़र्स जयदीप अहलावत से सम्बंधित जानकारी और उनके नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है, जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

जयदीप अहलावत कौन है?

जयदीप अहलावत बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है जो फिल्म में अपने किरदार से पूरे माहौल को शांत कर देते है। जयदीप अहलावत फ़िल्मों तथा वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय और दमदार भूमिकाओं के लिए काफी लोकप्रिय है। ख़ासकर ‘पाताल लोक’ वेब सीरिज़ में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी की किरदार के रूप में जयदीप अहलावत का किरदार काफी फेमस है।

Jaideep Ahlawat Net Worth

जयदीप अहलावत का जन्म 8 फरवरी, 1980 को हरियाणा के रोहतक ज़िले में हुआ है तथा इन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से स्नातक की डिग्री हासिल की है। साल 2010 में अक्षय कुमार की ‘खट्टा-मीठा’ फिल्म से जयदीप अहलावत ने बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थे। उसके बाद जयदीप अहलावत ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’, ‘कमांडो’, ‘राजी’ तथा ‘जाने जान’ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों में अपने किरदार से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आ रहे है। इस प्रकार जयदीप अहलावत सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म में अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित किए है।

जयदीप अहलावत की इनकम सोर्स क्या है?(Jaideep Ahlawat Net Worth)

मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार जयदीप अहलावत की कुल सम्पत्ति 20 करोड़ रुपय आकी गई है तथा जयदीप अहलावत के इनकम का मुख्य सोर्स फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, वेब सीरिज़, विज्ञापन तथा अन्य निवेश के माध्यम होती है।

जयदीप अहलावत की अपकमिंग फिल्म:

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ है तथा इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने की बोल जादू है, गाने में जयदीप अहलावत तथा निकिता दत्ता का डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है।

Jaideep Ahlawat Net Worth

सैफ अली खान तथा जयदीप अहलावत की फिल्म ‘ज्वेल थीफ'(Jewel Thief) में चोरी और डकैती से सम्बंधित कहानी है तथा इस फिल्म को 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर तथा निकिता दत्ता लीड रोल में नज़र आने वाले है। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है। इससे पहले ‘Jewel Thief’ फिल्म का टीज़र फरवरी में रिलीज किया गया था।

जयदीप अहलावत की पॉपुलैरिटी:

फ़िल्मों के अलावा जयदीप अहलावत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। जयदीप अहलावत के इंस्टाग्राम पेज पर 1 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Ajay Devgan Net Worth & Lifestyle: फिल्मों से लेकर बिज़नेस तक अजय देवगन की कुल नेटवर्थ कितनी है, जाने उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल के…

खूबसूरती की मिसाल ऐश्वर्या राय की ग्लैमर, सफलता और संघर्ष की कहानी।


Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...