Dhanashree Verma Net Worth : डांसिंग क्वीन धनश्री वर्मा क्यों चर्चा में है? जाने इनकी इनकम सोर्स एवं नेट वर्थ के बारे में।

Dhanashree Verma Net Worth : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी तथा सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर धनश्री वर्मा की कुल नेट वर्थ लगभग 25 करोड़ रूपए है तथा इनके इनकम का मुख्य सोर्स यूट्यूब, ब्रांड इंडोर्समेंट, कोरियो ग्राफर, विज्ञापन और डेंटिस्ट के जरिए होती है.

इन दिनों धनश्री वर्मा तथा युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर चारों ओर फैल रही है। हालाँकि धनश्री वर्मा ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो तलाक लेने वाली है। इसलिए धनश्री वर्मा के फैंस तथा ऑडियंस उनसे सम्बंधित जानकारी और उनकी नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है।

Dhanashree Verma Net Worth

धनश्री वर्मा का क्वालिफिकेशन:(Dhanashree Verma)

धनश्री वर्मा एक बेहतरीन डांसर, कोरियो ग्राफर, इंफलुएंसर तथा एक डेंटिस्ट भी है. इसके अलावा धनश्री वर्मा का पहचान भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी के रूप में भी है. धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को हुआ और इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की, उसके बाद नवी मुंबई के डीवाई पाटिल विश्वविधालय से मेडिकल की डिग्री हासिल की। धनश्री वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक डेंटिस्ट के तौर पर की तथा इन्हें बचपन से ही डांस का काफी शौक रहा है।

धनश्री वर्मा को डांसिंग क्वीन क्यों कहा जाता है?

सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर के रूप में धनश्री वर्मा काफी फेमस है. अपनी डांस कोरियोग्राफर द्वारा मशहूर धनश्री वर्मा का यूट्यूब पर कई चाहने वाले है. धनश्री वर्मा भारतीय टेलीविजन का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में दिखाई दी तथा इस रियलिटी शो के जरिये धनश्री वर्मा को काफी लोकप्रियता मिली।

Dhanashree Verma Net Worth

यूट्यूब पर धनश्री वर्मा क्यों फेमस है?

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनका अपना खुद का यूट्यूब चैनेल है और इस चैनेल पर धनश्री वर्मा विडियोज पोस्ट करती रहती है तथा इनके एक पोस्ट पर मिलियन में व्यूज आते है। इनका @Dhanashree Verma के नाम से यूट्यूब चैनेल है तथा इनके चैनेल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

इसके अलावा धनश्री वर्मा का इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है तथा इससे यह पता चलता है कि फैंस इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

कितनी संपत्ति की मालकिन है धनश्री वर्मा: (Dhanashree Verma Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ धनश्री वर्मा का नेट वर्थ लगभग 25 करोड़ रूपए है और इन्होंने यह धन राशि सोशल मीडिया, डांस शो, ब्रांड इंडोर्समेंट तथा विज्ञापन के द्वारा अर्जित की है।

धनश्री वर्मा का पति कौन है?

धनश्री वर्मा का पति भारतीय क्रिकेटर के स्पिनर युजवेंद्र चहल है तथा इन्होने अपनी शानदार गेंदबाज से टीम इंडिया को जित दिलाई है. धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर 2020 को क्रिकेटर यूज़वेंद चहल से शादी की और अब इन दोनों की तलाक की चर्चा सुर्खियाँ बटोर रही है.

अन्य रोचक जानकारी :

Prajakta Koli Net Worth: यूट्यूब क्वीन प्राजक्ता कोली की नेट वर्थ, इनकम सोर्स एवं लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

जाने कौन है आईआई टी बाबा अभय सिंह एवं बाबा की इतनी चर्चा क्यों हो रही है?  

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...