Samay Raina Net Worth: कौन है समय रैना?? जाने समय रैना के पास कुल कितनी सम्पत्ति है?

Samay Raina Net Worth: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना लगातार सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए है और इसी बीच यह चर्चा भी तेज हो गई कि आख़िर समय रैना कौन है? और साथ ही साथ लोग यह भी जाना चाहते है कि समय रैना की नेटवर्थ कितनी है? तो आइए इस लेख के माध्यम से हम समय रैना के बारे में विस्तार से जानते है।

समय रैना कौन है?

समय रैना एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक स्टैंडअप कॉमेडियन है तथा समय रैना का जन्म 26 अक्टूबर 1997 को जम्मू में हुआ और इनके पिता पेशे से एक पत्रकार है। समय रैना अपनी स्कूली शिक्षा जम्मू से पूरी किए तथा अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे के पीवीजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल किए।

Samay Raina Net Worth
image source instagram

समय रैना की पहचान:

समय रैना सबसे प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन्स में से एक है तथा समय रैना एक यूट्यूबर होने के साथ साथ शतरंज खिलाड़ी भी है। ओटीटी पर टेलीकास्ट होने वाला सबसे पॉप्युलर कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर हुए कोंट्रोवर्सी को लेकर विवाद छिड़ गया, जिसके कारण वर्तमान में समय रैना इंडियाज गॉट लैटेंट के ज़रिए चर्चा का विषय बने हुए है।

Samay Raina Net Worth
image source instagram

समय रैना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग गेम खेलकर की तथा इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडी शो कॉमिकस्तान सीजन 2 में विजेता रहे। उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए समय रैना लगातार लोगों को अपने कॉमेडी के ज़रिए इंटरटेन करते हुए नज़र आए। समय रैना का सबसे पॉप्युलर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ है और यूट्यूब पर इनका लाइव शोज़ काफी लोकप्रिय है और इस दौरान सोशल मीडिया पर इनकी पहचान बनी।

Samay Raina Net Worth
image source instagram

समय रैना कोंट्रोवर्सी (Samay Raina Controversy):

समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के लेटेस एपिसोड में जाने माने यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा की अश्लील कमेंट से लेकर चारों तरफ बवाल मचा हुआ है और इसी आपत्तिजनक कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंडियाज गॉट लैटेंट शो के बारे में:

समय रैना द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘इंडियाज गॉट लैटेंट शो’ एक कॉमेडी शो है तथा इस शो में बॉलीवुड और सोशल मीडिया के सभी बड़े गेस्ट को बुलाकर कॉमेडी करते हुए नज़र आते है और साथ ही साथ अपना भी मज़ाक़ बनाते रहते है जिससे इनका यह शो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा तथा इस शो में सोशल मीडिया के इंफ़्लूएंसर अलग-अलग एपिसोड में जज की भूमिका में दिखाई दिए।

समय रैना की नेटवर्थ कितनी है? (Samay Raina Net Worth)

समय रैना का नेटवर्थ जानकर आपको थोड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इनकी नेटवर्थ एक सेलिब्रिटी से कई अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ समय रैना का नेटवर्थ 140 करोड़ रुपय के आस-पास है और इन्होंने यह सम्पत्ति सोशल मीडिया से अपनी कॉमेडी के दम पर बनाई है। वहीं हर महीने समय रैना 1 करोड़ रुपय महीने की कमाई करते है। इसके अलावा समय रैना विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, लाइव शोज़ तथा अन्य प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करते है।

सोशल मीडिया पर समय रैना की फैन फ़ॉलोइंग :

सोशल मीडिया पर समय रैना एक बहुत ही बड़े पॉप्युलर सेलिब्रिटी है तथा यूट्यूब पर बड़े खिलाड़ियों के साथ लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए शतरंज खेलकर काफी लोकप्रियता हासिल की। समय रैना की सोशल मीडिया पर फैन फ़ालोइंग काफी तगड़ी है। वहीं इनके इंस्टाग्राम हैंडेल पर 6 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है तथा यूट्यूब पर इनके 7 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है।

अन्य रोचक जानकारियाँ-

Prateik Babbar & Priya Banerjee Wedding: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी, जाने शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें।

जमाई षष्ठी 2025: बंगाल के जमाई षष्ठी के बारे में ये…

जाने नोरा फतेही के बारे में: जीवन परिचय, उम्र, फिल्में, लोकप्रिय गाने, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(Nora Fatehi Biography)

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari biography in hindi)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...