Prateik Babbar & Priya Banerjee Wedding: प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी, जाने शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें।

Prateik Babbar & Priya Banerjee Wedding: प्रतीक बब्बर 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन जैसे खास मौक़े पर अपनी गर्लफ़्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध गए तथा प्रतीक बब्बर की यह दूसरी शादी है। शादी के इस शुभ अवसर पर इन्होंने अपने पिता राज बब्बर तथा फैमिली को इन्वाइट नहीं किए, जिसके कारण इनके रिश्तेदारों ने नाराज़गी जताई है और इसी वजह से प्रतीक बब्बर सुर्ख़ियों में बने हुए है.

लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद, प्रतीक बब्बर अब प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है तथा इस तरह प्रतीक बब्बर अब अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने वाले है और इस खुशी के अवसर पर प्रतीक बब्बर अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नज़र आए। प्रतीक बब्बर अपने शादी का समारोह अपनी माँ समिता पाटिल के घर बांद्रा में आयोजित किए.

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी: (Prateik Babbar & Priya Banerjee Wedding)

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी अपने शादी के खास मौक़े पर तरुण तहिलियानी द्वारा डिज़ाइन किया हुआ पोशाक पहने हुए है तथा दोनों दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत दिख रहे है। खासकर प्रतीक बब्बर शेरवानी में काफी कूल दिख रहे है, वहीं शेरवानी को इन्होंने शर्ट और धोती के साथ वेयर किए और इसके साथ-साथ मोती के हार से अपने लूक को कंपलिट किए।

Prateik Babbar & Priya Banerjee Wedding

प्रतीक बब्बर कौन है? (Prateik Babbar)

प्रतीक बब्बर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राज बब्बर के बेटे है। प्रतीक बब्बर का जन्म 28 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ तथा प्रतीक बब्बर अपनी प्रांभिक शिक्षा आर्य विधा मंदिर महाराष्ट्र से पूरी की और उसके बाद सेंट एंड्यूज कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की।

Prateik Babbar & Priya Banerjee Wedding

प्रतीक बब्बर का माता-पिता कौन है? (Prateik Babbar Parents)

90 के दशक में हिंदी फिल्म सिनेमा में विलेन का किरदार निभाने वाले राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर है तथा प्रतीक बब्बर की माँ का नाम स्मिता पाटिल है। स्मिता पाटिल अब इस दुनिया में नहीं है तथा इनकी मृत्यु 13 दिसंबर 1986 को हुई।

Prateik Babbar & Priya Banerjee Wedding

प्रतीक बब्बर की पहली पत्नी कौन है? (Prateik Babbar First Wife)

प्रतीक बब्बर की पहली पत्नी सान्या सागर है। सान्या सागर भारतीय टेलीविजन के जाने-माने प्रोड्यूसर है। प्रतीक बब्बर ने 23 जनवरी 2019 में सान्या सागर से शादी की, तथा साल 2023 में इन दोनों का तलाक हो गया। वर्तमान में सान्या सागर सोशल मीडिया तथा लाइम लाइट से दूर है।

प्रतीक बब्बर की फिल्मोग्राफी : (Prateik Babbar Movies)

प्रतीक बब्बर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में ‘जाने तू या जाने ना’ फिल्म से की। उसके बाद प्रतीक बब्बर ‘आरक्षण’, ‘दम मारो दम’, ‘बागी 2’, ‘छिछोरे’, ‘मुल्क’ तथा कई बेहतरीन फ़िल्मों में अपने किरदार को बेख़ूबी निभाया है। अभी हाल ही में प्रतीक बब्बर, यामी गौतम के साथ ‘धूम धाम’ फिल्म में दिखाई दिए। प्रतीक बब्बर के फ़िल्मोंग्राफ़ी को देखते हुए उन्हें ‘फिल्म फेयर अवार्ड’ तथा ‘स्टार डस्ट अवार्डस’ से सम्मानित किया गया।

प्रतीक बब्बर की आमदनी (Prateik Babbar Net Worth):

प्रतीक बब्बर की नेट वर्थ की बात की जाए तो इनके पास मिलियन की सम्पत्ति है तथा प्रतीक बब्बर 4 से 5 लाख रुपय प्रति माह इनकम करते है। इसके अलावा विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट तथा अन्य व्यवसाय के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करते है। इतना ही नहीं प्रतीक बब्बर का मुंबई में एक आलीशान घर है तथा अक्सर प्रतीक बब्बर अपने घर का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नज़र आते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ-

Sanam Teri Kasam Re-Release Date In hindi: सनम तेरी कसम फिल्म…

Bigg Boss 18 Grand Finale Winner: करण वीर मेहरा ने अपने नाम की ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी(2025)

जमाई षष्ठी 2025: बंगाल के जमाई षष्ठी के बारे में ये बातें आपको हैरान कर देगी, यहाँ दामादों को मिलता है राजा जैसा सम्मान।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...