मुंबई में शोपिंग के लिए टॉप 10 स्ट्रीट मार्केट: खरीदारी के लिए आपको इन मार्केट में काफी स्टाइलिश और किफायती कपड़े मिलते है।

मुंबई में शोपिंग के लिए टॉप 10 स्ट्रीट मार्केट: समुद्र के किनारे बसा मुंबई जिसे सपनों का शहर कहा जाता है तथा मुंबई में हज़ारों की संख्या में लोग शोपिंग करने के लिए यहाँ आते है। मुंबई में ख़रीदारी के लिए स्टाइलिश कपड़े, जूते, ज्वेलरी, होम डेकोर तथा अन्य अक्सेसरीज काफी किफ़ायती दामों में मिलती है। ख़ासकर मुंबई में जब स्ट्रीट शोपिंग की बात होती है तो शोपिंग करने का मज़ा दो गुना बढ़ जाता है।

अरब सागर के किनारे बसा मुंबई शहर में सालों भर मौसम काफी सुहावना होता है इसलिए मुंबई में मार्केटिंग करते समय आपको ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ता है। मुंबई चहल-पहल से भरा शहर है तथा यहाँ पर हमेशा लोगों की भिड़ लगी रहती है। ख़रीदारी के लिए मुंबई स्वर्ग के सामान है तथा शोपिंग करने के साथ-साथ आप यहाँ का स्ट्रीट फूड जरुर ट्राई करे क्योंकि मुंबई का स्ट्रीट फूड काफी स्वादिष्ट तथा लज़ीज़ होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मुंबई शहर की सबसे प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय मार्केट की सूची प्रदान की जा रही है, तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम मुंबई के बेस्ट स्ट्रीट शोपिंग मार्केट के बारे में डीटेल से जानते है।

मुंबई में शोपिंग के लिए टॉप 10 स्ट्रीट मार्केट:

हिल रोड, बांद्रा :

मुंबई के बांद्रा में स्थित हिल रोड मार्केट ख़रीदारी के लिए सबसे बेस्ट तथा लोकप्रिय मार्केट में से एक है तथा यह मार्केट मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है। हिल रोड मार्केट सुबह 9:00 बजे खुलती है और रात 10:00 बजे बंद होती है। बांद्रा स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर हिल रोड मार्केट स्थित है। हिल रोड मार्केट में आपको हर एक चीज़ काफी सस्ती दामों में मिलती है तथा ख़रीदारी करते समय यहाँ पर बारगेनिंग की जाती है।

मुंबई में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए हिल रोड मार्केट स्वर्ग के सामान है। हिल रोड मार्केट बहुत ही बड़ा क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसके कारण यह मार्केट तीन खंडों में विभाजित है। पहला एल्को मार्केट, दूसरा चेरी फिग स्ट्रीट शॉप्स और तीसरा सोना शोपिंग सेंटर के नाम से जाना जाता है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी स्ट्रीट शोपिंग के लिए हेली रोड मार्केट में ख़रीदारी के लिए आते है।

मुंबई में शोपिंग के लिए टॉप 10 स्ट्रीट मार्केट

हेली रोड मार्केट में कई फ़ैशनेबल कपड़ों की दुकान, ज्वेलरी, फूटवेयर तथा अन्य अक्सेसरीज चीज़ काफी किफ़ायती दामों में आसानी से मिल जाती है। हिल रोड मार्केट बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है।

स्थान: बांद्रा, मुंबई

क्राफर्ड मार्केट:

मुंबई में स्थित क्राफर्ड मार्केट आज से लगभग 150 साल पुराना है तथा यह मार्केट ब्रिटिश के शासन काल से ही स्थापित है। क्राफर्ड मार्केट एक थोक बाजार है तथा यहाँ से आप फल, सब्जी, कपड़े आदि सभी सामान थोक दर पर ख़रीद सकते है। इसके अलावा क्राफर्ड मार्केट से आप घर की सजावट के लिए हर एक चीज़ ख़रीद सकते है। क्राफर्ड मार्केट में आपको किचन सेट, होम डेकॉर आदि सभी समाने काफी किफ़ायती दामों में मिल जाती है। खास कर लैम्प, झूमर, स्टील के बर्तन, फ़र्नीचर, फोटो फ़्रेम तथा अन्य इंटीरियर सामान की ख़रीदारी की जाती है।

इसके अलावा यदि आपको जानवर पालना अच्छा लगता है तो आप क्राफर्ड मार्केट से हर एक नस्ल के पालतू जानवर ख़रीद सकते है। क्राफर्ड मार्केट, मुंबई में ख़रीदारी के लिए सबसे बेस्ट मार्केट में से एक मना जाता है। रविवार को यह मार्केट बंद रहता है तथा क्राफर्ड मार्केट सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है।

स्थान: धोबी तालाब, फ़ोर्ट एरिया, दक्षिण मुंबई।

लालबाग मार्केट:

मुंबई में स्थित लालबाग मार्केट मसालों की ख़रीदारी के लिए जाना जाता है तथा यहाँ पर बहुत ही सुगंधित खड़े और भुने मसाले पाए जाते है। मुंबई के स्ट्रीट शोपिंग के लिए लालबाग मार्केट सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। लालबाग मार्केट सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है तथा सोमवार को यह मार्केट पूरी तरह बंद रहता है। लालबाग मार्केट से आप हर तरह के मसाले ख़रीद सकते है।

स्थान: लालबाग फ़्लाई ओवर के नीचे, मध्य दक्षिण मुंबई।

कोलावा कॉजवे:

मुंबई के साउथ में स्थित यह मार्केट शोपिंग के लिए बेस्ट स्थानों में से एक है। इस मार्केट में कई सारे छोटे-छोटे स्टॉल लगे होते है और इन स्टॉल से आप कपड़े, ज्वेलरी, फूट वेयर तथा अन्य सामान की ख़रीदारी कर सकते है तथा इस मार्केट में ख़रीदने के लिए सब कुछ है जो आपको जरुरत है। इसके अलावा कोलावा कॉजवे मार्केट से फैशनेबल कपड़े भी ख़रीद सकते है तथा ये सभी चीज़ें आपको यहाँ पर काफी किफ़ायती दामों में मिलती है। ख़रीदारी के साथ-साथ कोलावा कॉजवे मार्केट में मुंबई की बेस्ट स्ट्रीट फूड की दुकान लगी होती है।

स्थान: बेकरी लेन, कोलाबा, मुंबई

लोखंडवाला मार्केट:

लोखंडवाला मार्केट, मुंबई के सबसे प्रसिद्ध मार्केट में से एक है। खासकर स्थानीय लोगों के लिए यह मार्केट जन्नत की तरह है तथा यहाँ पर ख़रीदारी के लिए ज्वेलरी, चूड़ियाँ, क्राफ़्ट, कॉस्मेटिक़, इलेक्ट्रोनिक्स कपड़े आदि बहुत कुछ आपको एक ही मार्केट में आसानी से मिल जाता है। लोखंडवाला मार्केट सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुला रहता है।

मुंबई में शोपिंग के लिए टॉप 10 स्ट्रीट मार्केट

अंधेरी के पास पश्चिमी मुंबई में स्थित लोखंडवाला मार्केट सबसे लोकप्रिय मार्केट में से एक है। यह मार्केट अंधेरी स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा इस मार्केट से आप फल, सब्ज़ियाँ तथा ताजे फूल की ख़रीदारी कर सकते है। लोखंडवाला मार्केट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्ट्रीट शोपिंग के लिए यहाँ आते है।

स्थान: मेन रोड, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी

हिंदमाता मार्केट:

मुंबई में स्थित हिंदमाता मार्केट में कई छोटे-छोटे स्टॉल लगे होते है और इन स्टॉल से आप सलवार सूट, लहंगा, शेरवानी आदि सभी शादी की शोपिंग यहाँ से कर सकते है। इसके अलावा यहाँ से आप चंदेरी, सुपरनेट कोटा, भागलपुरी सिल्क और इंदूरी जैसी कई क्वालिटी की साड़ी ख़रीद सकते है और साथ ही साथ कपड़े की थान की बिक्री भी यहाँ पर सबसे अधिक होती है।

हिंदमाता मार्केट में हर एक चीज़ काफी सस्ती मिलती है तथा इस तरह नवरात्रि के दौरान यहाँ पर काफी भिड़ उमड़ती है। मुंबई के दादर में स्थित हिंदमाता मार्केट एक चहल-पहल बाज़ार है इस मार्केट में ख़रीदारी के लिए बारगेनिंग की जाती है। हिंदमाता मार्केट के पास ही दादर चौपाटी तथा सिद्धिविनायक मंदिर है, तो जब भी आप हिंदमाता मार्केट में शोपिंग के लिए आए तो मुंबई के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन जरुर करे।

गांधी मार्केट:

मुंबई का गांधी मार्केट, महिलाओं की शोपिंग के लिए काफी बेहतरीन स्थानों में से एक है। यहाँ पर वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ-साथ विदेशी कपड़े भी पाए जाते है इसके अलावा आप यहाँ से बैग, जूते, चप्पल तथा कपड़े की शोपिंग कर सकते है। सोमवार को गांधी मार्केट बंद रहता है। गांधी मार्केट, किंग सर्किल रेलवे स्टेशन के पास लगता है तथा रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर गांधी मार्केट स्थित है।

मंगलदास मार्केट:

आज से लगभग 100 साल पुराना मार्केट, मंगलदास मार्केट है। मंगलदास मार्केट, स्ट्रीट शोपिंग के लिए काफी बेस्ट स्थान है। अच्छी गुणवत्ता वाली वस्त्रों के लिए यह मार्केट फेमस है। रविवार को मंगलदास मार्केट बंद रहता है तथा यहाँ पर ख़रीदने कि लिए आपको फैशनेबल कपड़े, डिज़ाइनर ड्रेस, आभूषण आदि बहुत कुछ है जो आपको काफी किफ़ायती दामों में बड़ी आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा आप यहाँ से बेड सीट, बलेंकेट, चादर आदि की भी शोपिंग कर सकते है।

मंगलदास मार्केट सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है। छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन के पास यह मार्केट स्थित है तथा लगभग 15 मिनट की पैदल यात्रा के दौरान ही आप इस मार्केट में आसानी से पहुँच सकते है। मंगलदास मार्केट कपड़ों की दुकानों से भरा पड़ा है तथा यहाँ पर खास कर थोक कपड़ों की विक्रेता सबसे अधिक होती है। मार्केट में ख़रीदारी के दौरान आप यहाँ से मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड का स्वाद चख सकते है।

बुक स्ट्रीट:

मुंबई में स्थित बुक स्ट्रीट किताब तथा कोपी विक्रेता के लिए काफी बेहतरीन स्थानों में से एक है तथा किताबी कीड़ा के लिए यह मार्केट सबसे बेस्ट है। यहाँ पर नई तथा पुरानी हर तरह की किताबें पाई जाती है। पृथ्वी थिएटर के पास मौजूद यह स्टॉल काफी फेमस है तथा यहाँ पर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए स्टेशनरी का सामान उपलब्ध है।

दादर फूल बाज़ार:

मुंबई में ताजे फूलों की ख़रीदारी के लिए यह मार्केट काफी फेमस है तथा इस मार्केट से आपको माला बनाने, बालों में गजरा लगाने तथा शादी की सजावट के लिए यहाँ पर ताजे एवं सुगंधित फूल बिक्री की जाती है। त्योहार के दौरान इस मार्केट में काफी भिड़ उमड़ती है। दादर फूल बाज़ार का यह मार्केट सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है।

स्थान: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, दक्षिण मुंबई

अन्य रोचक जानकारियाँ-

दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार : जानें दिल्ली की सबसे किफायती बाजार चाँदनी चौक, सरोजिनी नगर, जनपथ मार्केट, करोल बाग तथा खान मार्केट के…

Bigg Boss 18 Grand Finale Winner: करण वीर मेहरा ने अपने नाम की ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी(2025)

Darjeeling Hill Station In Hindi: दार्जिलिंग में घूमने के लिए 10 प्रमुख दर्शनीय स्थल।

कोलकाता में खरीदारी के लिए बेस्ट स्थान कौन स है?(Top Best Markets In Kolkata)

मुंबई में स्ट्रीट शोपिंग के सम्बंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q- मुंबई में ख़रीदारी के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थान कौन स है?

A- मुंबई में ख़रीदारी के लिए लिकिंग रोड, लोखंडवाला मार्केट, कोलाबा कॉजवे तथा झवेरी बाज़ार सबसे फेमस है।

Q- मुंबई का सबसे बड़ा शोपिंग मॉल कौन स है?

A- मुंबई का सबसे बड़ा मॉल हाई स्ट्रीट फ़ीनिक्स मॉल है तथा यह मॉल लोअर परेल में स्थित है।

Q- मुंबई में रविवार को कौन स बाज़ार बंद रहता है?

A- मुंबई का क्राफ़र्ड मार्केट रविवार को बंद रहता है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...