शिमला टूरिस्ट प्लेस: जाने शिमला में घूमने के लिए बेहतरीन जगह-जगह कौन-कौन स है?

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है। शिमला एक ऐसा पर्यटक स्थल है, जहाँ शैलानियों की काफी भिड़ उमड़ती है। खास कर शादी से बंधे न्यू कपल अपने बेहतरीन तथा यादगार पल बिताने के लिए शिमला डेस्टिनेशन की ओर रुख करते है। शिमला में सालों भर पर्यटक घूमने के लिए आते है। रोमांटिक पल तथा परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए शिमला एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है।

हिमालय की गोद में बसा शिमला प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। शिमला की ठंडी हवा तथा लुभावने परिदृश्य इसे भारत में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक बनाते हैं। शिमला जैसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में घूमने के लिए जाखू हिल, रीज़ मैदान, चैडविक फ़ॉल्स, टाउन हॉल तथा काली मंदिर है।

पहाड़ों से सजी यह खूबसूरत डेस्टिनेशन काफी मनोरम प्रतीत होता है तथा यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत घाटियों को देखने के लिए लोग शिमला आते है। देवदार तथा चीड़ के पेड़ों से भरपूर यह स्थान काफी मनोरम है। सर्दियों में बर्फ़बारी का मज़ा लेने तथा प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए शिमला में काफी भिड़ उमड़ती है।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

रीज़:

शिमला में स्थित रीज़, मॉल रोड के पास स्थित है। रीज़ से शिवालिक पर्वत का शानदार नजारा दिखाई देता है तथा ठंड के दौरान शिवालिक पर्वत बर्फ़ से ढकी रहती है तथा यहाँ से डूबते सूरज का दृश्य काफी अद्भुत प्रतीत होता है।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

शिमला में शोपिंग के लिए रीज़ के पास मॉल रोड काफी लोकप्रिय है। चहल-पहल तथा शोरगुल से भरा यह रास्ता ख़रीदारी के लिए सबसे बेस्ट है। लम्बी-लम्बी सड़कों पर आकर्षक वस्तुओं की दुकानें आपके मन को मोह लेने वाली है। शिमला का यह मॉल रोड हमेशा चहल-पहल रहता है तथा इसी सड़क के किनारे कई दुकान और स्टॉल लगे होते है और इस दुकान से आप शोपिंग कर सकते है। इसके अलावा यहाँ पर रेस्टोरेंट तथा कई सारे कैफ़े है तथा इस कैफ़े में आप स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चख सकते है।

क्रिस्ट चर्च:

उत्तर भारत के प्राचीन चर्चों में से एक शिमला का क्रिस्ट चर्च है। शिमला का क्रिस्ट चर्च पर्यटकों के धार्मिक स्थलों में से एक है। शांत वातावरण से प्रतिष्ठित क्रिस्ट चर्च पर हमेशा पर्यटकों की भिड़ लगी रहती है। क्रिस्ट चर्च, उत्तर भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च है तथा इस चर्च को बनाने में पूरा 11 साल लगे थे।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

प्रसिद्ध इतिहासकार जे. टी. बोईल्यू द्वारा क्रिस्ट चर्च का निर्माण किया गया। चर्च का वास्तुकला काफी अलौकिक है तथा इसमें कई सारे रंगीन खिड़कियाँ लगे हुए है जिससे इस चर्च की ख़ूबसूरती चार गुणा बढ़ जाती है। यह चर्च शिमला के युएस क्लब के पास स्थित है तथा युएस क्लब से आप टैक्सी किराए पर लेकर आसानी से चर्च पहुँच सकते है।

द स्केंडल:

चारों ओर पहाड़ों से घिरा यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है। यहाँ का मौसम काफी सुहावना होता है तथा यहाँ का तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। खासकर दिसंबर से फरवरी के बीच स्केंडल पर बर्फ़बारी होना शुरू हो जाता है। क्योंकि ठंड के मौसम में यहाँ का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है तथा इस दौरान स्केंडल पॉइंट पर काफी भिड़ उमड़ती है।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

स्केंडल पॉइंट, शिमला के सबसे आकर्षक जगहों में से एक है तथा इस स्थान को पहला लव स्केंडल के नाम से भी जाना जाता है। स्केंडल पॉइंट मॉल रोड के पास स्थित है तथा यह शहर का केंद्रीय स्थान है। स्केंडल पॉइंट पर ठहरने के लिए कई होटल है।

द शिमला स्टेट म्यूज़ियम:

द शिमला स्टेट म्यूज़ियम, शिमला के सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है तथा इसे हिमाचल स्टेट म्यूज़ियम के नाम से जाना जाता है। इतिहास और संस्कृति से परिपूर्ण यह म्यूज़ियम पर्यटकों के लिए आकर्षक केंद्र बिंदु में से एक है तथा इस म्यूज़ियम के अंदर लाइब्रेरी है और इस लाइब्रेरी में आप आराम से बैठकर किताब पढ़ सकते है।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

हिमालयन बर्ड पार्क:

शिमला में स्थित यह पार्क हिमालय पक्षियों के लिए काफी लोकप्रिय है। रंग-बिरंगे पक्षी तथा इनकी मधुर आवाज़ आपको मंत्रमुग्ध कर देती है। बच्चों को यह पार्क काफी पसंद आने वाला है। पक्षियों के अलावा आपको इस पार्क में कई सारे बर्फीले जानवर भी देखने को मिलते है।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

कुफरी:

शिमला में स्थित कुफरी, जो एक छोटा सा हिल स्टेशन है। कुफ़री अपने मनोरम दृश्यों और रोमांचकारी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। चारों ओर बर्फ़ से ढकी कुफ़री में आप कई प्रकार की गतिविधियाँ जैसे कि घुड़सवारी या स्कीइंग, ट्रैकिंग आदि रोमांचक गतिविधियाँ कर सकते है तथा यहाँ से बर्फ़बारी का लुफ़्त उठा सकते है। शिमला में स्थित कुफ़री प्राकृतिक बगीचों के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा यह स्थान पिकनिक स्पॉट के लिए भी जाना जाता है। दिसंबर से फ़रवरी के महीना में कुफ़री में काफी तेज बर्फ़बारी होती है तथा इस दौरान पर्यटक काफी इंजॉय करते है।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

जाखू मंदिर:

कुफ़री से तेरह किलोमीटर की दूरी पर भगवान हनुमान को समर्पित जाखू मंदिर है। शिमला के सबसे ऊँचे स्थान पर स्थित जाखू मंदिर से पूरे शहर का शानदार नज़ारा दिखाई देता है। जाखू मंदिर में 108 फीट ऊँची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार शिमला में स्थित, जाखू मंदिर वह स्थान है जहां भगवान हनुमान ने लक्ष्मण की जान बचाने के लिए, संजीवनी बूटी लाने गए थे और इसी दौरान भगवान हनुमान जाखू पहाड़ी में कुछ समय के लिए विश्राम किए थे। देवदार तथा चीड़ के पेड़ों के बीच स्थित यह मंदिर काफी अलौकिक है तथा जाखू मंदिर जाने के लिए आपको कुछ दूर पैदल यात्रा करनी पड़ती है।

शिमला टूरिस्ट प्लेस

जाखू मंदिर के पास में ही शिमला के सबसे ऊँची चोटी पर स्थित जाखू पहाड़ी है तथा यह पहाड़ समुद्र तल से 8000 फीट ऊँची है तथा इस हिल में ठहरने के लिए कई होटल है। जिनमें से द लिगेसी शिमला, होटल मरीना, जाखू हिल बी जैसी कई होटल यहाँ स्थित है।

ग्रीन वैली:

ग्रीन वैली में स्थित हरी-भरी हरियाली को देखने के लिए पर्यटक यहाँ आते है। ग्रीन वैली में चीड़ और देवदार के पेड़ों का नज़ारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा तथा यहाँ पर आपको पहाड़ी जानवर याक भी देखने को मिलती है। ग्रीन वैली में अपने खूबसूरत पल को यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफी भी कर सकते है इसके अलावा यहाँ पर कई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी की जा चुकी है। शिमला से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्रीन वैली है।

लक्कड़ बाज़ार:

शिमला में स्थित लक्कड़ बाज़ार, लकड़ी से बनी वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है तथा आप यहाँ से लकड़ी के बने वस्तुएँ की ख़रीदारी कर सकते है। इसके अलावा यहाँ पर बच्चों के लिए बहुत सारे खिलौने मिलते है। लक्कड़ बाज़ार में आप शिमला के स्थानीय व्यंजन का भी स्वाद चख सकते है। इसलिए जब भी शिमला घूमने आए तो लक्कड़ बाज़ार जरुर आए।

कालीबाड़ी मंदिर:

शिमला में बैटनी हिल पर स्थित काली बाड़ी मंदिर पर्यटकों के लिए लोकप्रिय तथा आध्यात्मिक स्थलों में से एक है। माता श्यामला के रूप में इस मंदिर में माँ काली की मूर्ति स्थापित है तथा यह मंदिर देवी काली को समर्पित है। काली बाड़ी मंदिर 150 साल पुराना है। खास कर नवरात्रि के दौरान काली बाड़ी मंदिर में काफी भिड़ उमड़ती है तथा इस मंदिर की वास्तुकला पश्चिम बंगाल में स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर से मिलती-जुलती है। शिमला के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक कालीबाड़ी मंदिर है।

किआला फ़ॉरेस्ट:

प्रकृति से प्रेम करने वालों को यह स्थान बेहद पसंद आने वाला है। हरे-भरे वातावरण तथा पेड़ों से भपुर यह स्थान पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है। किआला फ़ॉरेस्ट, शिमला के कोठकाई घाटी के पास स्थित है।

अनाडेल:

शिमला से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित अन्नाडेल मैदानी भाग है। चारों ओर हरियाली से घिरा यह मैदान अपनी ख़ूबसूरती को प्रदर्शित करता है। समुद्र तल से लगभग 6117 फीट की ऊँचाई पर स्थित है तथा इस मैदानी भाग का नाम प्रसिद्ध इतिहासकार कैप्टन चार्ल्स प्रेंट ने अन्नाडेल रखा था।

तारा देवी मंदिर:

शिमला के तारा पर्वत के ऊपर स्थित तारा देवी मंदिर है। तारा देवी मंदिर आज से लगभग 250 साल पुराना है तथा यहाँ पर लकड़ी से बनी माँ तारा की मूर्ति स्थापित है ओर कहा जाता है कि माँ तारा की मूर्ति पश्चिम बंगाल से लाई गई है। शांत वातावरण से परिपूर्ण माँ तारा का यह मंदिर काफी सुशोभित प्रतीत होता है।

निष्कर्ष:

शिमला में घूमने के लिए कई खूबसूरत डेस्टिनेशन है तथा शिमला सिर्फ़ एक जगह नहीं है, यह एक ऐसा अनुभव है जो हमेशा आपके साथ रहता है। तो, अपना बैग पैक करें और पहाड़ों की रानी की यात्रा पर निकल पड़ें!

शिमला में करने वाली गतिविधियाँ:

  1. शिमला में एडवेंचर एक्टिविटीज

2. सर्दियों में आइस स्केटिंग

3. ट्रेकिंग (जाखू हिल, चैडविक फॉल्स)

4. रिवर राफ्टिंग

5. कैंपिंग और अलाव का अनुभव

घूमने का सबसे अच्छा समय:

शिमला जैसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में सालों भर पर्यटकों की भिड़ लगी रहती है। अगर आप बर्फ़बारी का मज़ा लेना चाहते है तो आप दिसंबर से फरवरी के बीच शिमला घूम सकते है इसके अलावा गर्मियों के मौसम में भी शिमला घूमा जा सकता है तथा इस दौरान यहाँ का मौसम काफी सुहावना होता है ओर चारों तरफ हरियाली छाइ रहती है।

शिमला कैसे पहुँचे:

हवाई यातायात साधन:

वायुमार्ग के माध्यम से शिमला आने के लिए आपको शिमला में स्थित जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट की टिकट काटनी पड़ेगी तथा यह एयर पोर्ट, शिमला की मेन सिटी से 23 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट पर उतर कर आप किराए पर टैक्सी लेकर आसानी से शीमला पहुँच सकते है।

रेल यातायात साधन:

शिमला जैसे खूबसूरत डेस्टिनेशन का भ्रमण करने के लिए आपको शिमला में स्थित कालका रेलवे स्टेशन की टिकट काटनी पड़ेगी। दिल्ली से कालका के लिए कई ट्रेन चलती है।

अन्य रोचक जानकारियाँ-

Nice Park Naihati: जाने पिकनिक स्पॉट नैहाटी नाइस पार्क की रोचक जानकारी, प्रवेश शुल्क, ओपनिंग टाईम आदि की सम्पूर्ण जानकारी।

Darjeeling Hill Station In Hindi: दार्जिलिंग में घूमने के लिए 10 प्रमुख दर्शनीय स्थल।

Famous Temple In Kolkata: कोलकाता के 8 प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

शिमला के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q- शिमला जाने के लिए अपने साथ क्या ले जाए?

A- शिमला टूर पर जाने के लिए आप अपने साथ जैकेट, मोज़ा, स्कार्फ़ तथा ऊनी वस्त्र जरुर रखे।

Q- शिमला से मनाली कितना दूर है?

A- शिमला से मनाली की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है तथा आपको शिमला से मनाली पहुँचने में 7 घंटे का समय लगते है।

Q- शिमला किसकी राजधानी है?

A- शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी है।

Q- शिमला का सबसे प्रसिद्ध मंदिर कौन स है?

A- भगवान हनुमान को समर्पित सबसे प्रसिद्ध मंदिर जाखू मंदिर है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...