दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार : जानें दिल्ली की सबसे किफायती बाजार चाँदनी चौक, सरोजिनी नगर, जनपथ मार्केट, करोल बाग तथा खान मार्केट के बारे में।

भारत की राजधानी दिल्ली ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ ख़रीदारी के लिए भी काफी पॉप्युलर है। यहाँ पर एक नहीं बल्कि कई ऐसी मार्केट है जहाँ आपको बेहतर चीजें काफी सस्ती दामों में मिल जाती है। दिल्ली में स्थित चाँदनी चौक, सरोजिनी नगर, जनपथ मार्केट, क़रोल बाग तथा खान मार्केट ख़रीदारी के लिए बेस्ट मार्केट में से एक है तथा इन सभी मार्केट से आप कपड़े, जुते, फ़र्नीचर, ड्राई फ़्रूट्स तथा सुगंधित मसाले आदि की शोपिंग कर सकते है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम दिल्ली के सबसे सस्ती तथा बेहतरीन मार्केट के बारे में जानते है।

दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार:

1.चाँदनी चौककपड़ों के लिए प्रसिद्ध (Best Market In Delhi For Clothes)
2.क़रोल बागवेडिंग शोपिंग (Best Market In Delhi For Wedding Shopping)
3.लाजपत नगरकपड़ा, एक्सेसरीज़ और लहंगा (Best Market In Delhi For Western Clothes)
4.सरोजिनी नगर मार्केटकपड़ा और फुटवियर (Best Market In Delhi For Foot wear)
5.नेहरू मार्केटइलेक्ट्रोनिक के लिए प्रसिद्ध (Best Market In Delhi For Electronics)

चाँदनी चौक:

दिल्ली के सबसे पुराने तथा लोकप्रिय बाज़ारों में से एक चाँदनी चौक बाज़ार है तथा यह बाज़ार मुग़ल काल से ही चली आ रही है। चाँदनी चौक मार्केट में आपको काफी सस्ती और टिकाव वाली समानें मिल जाती है। भिड़-भाड़ वाली सड़कों से भरपूर यह मार्केट लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है। यहाँ पर ख़रीदने के लिए आपको गहने, इलेक्ट्रोनिक, स्टेशनरी, लहंगा आदि बहुत कुछ आसानी से मिल जाता है।

दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार

चाँदनी चौक मार्केट में आपको दुल्हा-दुल्हन के लिए पारंपरिक आभूषण आसानी से मिल जाते है तथा यहाँ पर दुल्हन के लिए बेस्ट लहंगा भी पाए जाते है। इसके अलावा चाँदनी चौक मार्केट से आप शादी का कार्ड भी ख़रीद सकते है। चाँदनी चौक मार्केट सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक खुला रहता है। रविवार को यह मार्केट पूरी तरह बंद रहता है।

चाँदनी चौक मार्केट बहुत बड़ा एरिया में फैला हुआ है। मोती बाज़ार, पराठे वाली गली तथा चोर बाज़ार जैसी कई गलियाँ चाँदनी चौक मार्केट के अंदर ही स्थित है। चाँदनी चौक में कई गालियाँ है तथा हर एक गली अपनी विशेषता के लिए जाना जाता है। कपड़ों के लिए- कटरा नील गली, चाँदी के गहनों के लिए- दरीबा कला, इलेक्ट्रोनिक के लिए- भागीरथ पैलेस तथा शादी की शोपिंग के लिए किनारी बाज़ार सबसे फेमस है। चाँदनी चौक में स्थित ‘खारी बावली मार्केट’ मसालों के लिए काफी फेमस है तथा इसे एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाज़ार कहा जाता है। खारी बावली मार्केट में कई तरह के मसाले तथा सूखे मेवे पाए जाते है।

स्थान: चाँदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास तथा दिल्ली के लाल किला से यह मार्केट पास में ही है।

क़रोल बाग:

वेडिंग शोपिंग के लिए दिल्ली में स्थित क़रोल बाग, सबसे लोकप्रिय मार्केट में से एक है तथा इस मार्केट में दुल्हन के लिए बेहतरीन लहंगे, साड़ी, जवेलरी, चूड़ी तथा श्रिंगार की सभी सामने यहाँ मौजूद है। दुल्हन के साथ-साथ दुल्हा के लिए भी शेरवानी, कोट, ब्लेज़र आदि बहुत कुछ ख़रीदारी के लिए क़रोल बाग फेमस है। दिल्ली में स्थित क़रोल बाग मार्केट सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक खुला रहता है।

मौसम के हिसाब से क़रोल बाग में सालों भर कपड़ों की भरमार रहती है। ख़ासकर सर्दियों में ऊनी कपड़े की दुकान काफी मात्रा में लगाई जाती है तथा इन मार्केट में आपको काफी सस्ती जैकेट भी आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा क़रोल बाग में पारंपरिक वेस्टर्न ड्रेस भी पाया जाता है। सोमवार को यह मार्केट बंद रहता है।

स्थान: क़रोल बाग, दिल्ली मेट्रो स्टेशन

सरोजिनी नगर मार्केट:

दिल्ली में स्थित सरोजनी नगर मार्केट शोपिंग के लिए सबसे बेस्ट मार्केट में से एक है। सरोजनी नगर मार्केट पूरे भारत में लोकप्रिय है। सोमवार को सरोजनी नगर मार्केट बंद रहता है तथा मंगलवार को इस मार्केट में काफी भिड़ उमड़ती है। महिलाओं के लिए सरोजनी नगर मार्केट में ख़रीदारी के लिए बहुत कुछ है तथा कहा जाता है कि सरोजनी नगर मार्केट लड़कियों की शोपिंग के लिए जन्नत है। यहाँ पर ख़रीदने के लिए कपड़े, जुते तथा अन्य कॉस्मेटिक़ सामान आसानी से मिल जाती है।

सरोजिनी नगर मार्केट में ख़रीदारी के लिए बारगेनिंग(मोल-भाव) की जाती है तथा मार्केट के आस-पास कई फल और सब्ज़ियों के दुकान लगे होते है। लड़कियों के लिए बेस्ट मार्केट होने के कारण यहाँ पर आभूषण तथा ज्वेलरी भी पाया जाता है। दक्षिण दिल्ली में स्थित स्वतंत्र सेनानी सरोजिनी नायडू के नाम पर इस बाज़ार का नाम सरोजिनी नगर मार्केट रखा गया। सरोजिनी नगर मार्केट में सड़क के किनारे तथा गली के अंदर कई सारे दुकान और स्टॉल लगे होते है।

स्थान: सरोजिनी नगर मार्केट, दक्षिण दिल्ली में स्थित है तथा सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन के पास ही यह मार्केट है।

खान मार्केट:

1951 में स्थापित खान मार्केट, दिल्ली के सबसे पुराने बाज़ारों में से एक है। स्थानीय लोगों के लिए यह मार्केट बेहद ही खास है। रविवार को खान मार्केट बंद रहता है तथा इसी मार्केट के अंदर कई सारे मॉल है और इस मॉल से आप उच्च ब्रांडेड के कपड़े ख़रीद सकते है। इसके अलावा दिल्ली शहर में स्थित खान मार्केट हस्तशिल्प के लिए भी काफी फेमस है।

स्थान: रवींद्र नगर, नई दिल्ली

कनॉट प्लेस:

पर्यटकों के लिए कनॉट प्लेस मार्केट काफी पॉप्युलर है। दिल्ली का कनॉट प्लेस सबसे महंगे मार्केट में से एक है तथा इस मार्केट के आस-पास कई ऊँची-ऊँची बिल्डिंग है जो सफेद संगमरमर का बना हुआ है। कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है तथा यहाँ पर दुकानें सुबह 10:00 बजे खुलती है और रात 9:00 बजे बंद होती है।

दिल्ली हाट:

गाँव के माहौल जैसा प्रतीत होने वाले इस मार्केट को दिल्ली हाट के नाम से जाना जाता है। सांस्कृतिक गतिविधियाँ तथा हस्तशिल्प से परिपूर्ण इस मार्केट में ख़रीदारी के लिए बहुत कुछ है। दिल्ली हाट से आप Kauna घास से बने हैंडबैग, टोकरी, ग्लास, लैंप तथा कुर्सी आदि की शोपिंग कर सकते है। दिल्ली हाट हर दिन खुला रहता है तथा यह मार्केट सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुला रहता है। दिल्ली हाट, क़ुतुब मीनार तथा मह रौली पुरातत्व पार्क के बीच स्थित है। इसके अलावा दिल्ली हाट से आप ख़ूबसूरत लाइट की भी शोपिंग कर सकते है।

स्थान: आईएनए मेट्रो स्टेशन,

जनपथ मार्केट:

दिल्ली के सबसे लोकप्रिय मार्केट में से एक जनपथ मार्केट है। यहाँ पर ख़रीदारी के लिए सबसे सस्ते सामान उपलब्ध है। जनपथ मार्केट में ख़रीदने के लिए चमड़े का सामान, हैंड बैग, कोल्हापुरी चप्पल, पीतल के गहने आदि सभी सामान काफी सस्तें दामों में मिलते है। इसके साथ-साथ यह मार्केट वेस्टर्न ड्रेसेस के लिए भी काफी लोकप्रिय है। दिल्ली का जनपथ मार्केट हस्तशिल्पों के लिए भी जाना जाता है।

स्थान: जनपथ मार्केट, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है तथा यह मार्केट रविवार को बंद रहता है।

दरियागंज मार्केट:

दिल्ली में स्थित दरियागंज मार्केट किताबों के लिए सबसे बेस्ट मार्केट में से एक है तथा इस मार्केट को बुक मार्केट कहा जाता है। दरियागंज मार्केट में फुटपाथ तथा सड़क के किनारे बुक की हज़ारों स्टॉल लगे होते है तथा इस मार्केट में आपको नई से लेकर पुरानी किताबें आसानी से मिल जाती है। किताबी कीड़ा को यह मार्केट बेहद पसंद आने वाला है। साप्ताहिक छुट्टी रविवार को इस मार्केट में काफी भिड़ उमड़ती है।

स्थान: आसफ़ अली रोड, नई दिल्ली

लाजपत नगर:

दिल्ली में स्थित लाजपत नगर, इलेक्ट्रोनिक गैजेट के लिए लोकप्रिय है। लाजपत नगर को सेंट्रल मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। सोमवार को यह मार्केट पूरी तरह बंद रहता है तथा लाजपत नगर मार्केट सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है। इसके अलावा इस मार्केट में स्ट्रीट फूड के कई स्टॉल लगे होते है जिनमें से मोमोज, चाट, सैंडविच तथा छोले भटूरे जैसे स्वादिष्ट फूड शामिल है। सोमवार को लाजपत नगर मार्केट बंद रहता है।

लाजपत नगर मार्केट शादियों की शोपिंग के लिए फेमस है तथा यहाँ पर शोपिंग के लिए कई बुटीक है तथा इस बुटीक से आप स्टाइलिश और उच्च गुणवता वाले कपड़े ले सकते है।

स्थान: लाजपत नगर, दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास

पहाड़गंज:

दिल्ली के सबसे वयस्तम बाज़ारों में से एक पहाड़गंज मार्केट है तथा इस मार्केट में आपको हर एक सामान काफी सस्ती दामों में आसानी से मिल जाती है। पहाड़गंज मार्केट सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है तथा पहाड़गंज मार्केट सोमवार को बंद रहता है। पहाड़गंज मार्केट में ख़रीदारी के लिए कपड़े, साड़ी, चूड़ी, ज़ेवर तथा बुक स्टोर है। वेस्टर्न ड्रेस के लिए पहाड़गंज मार्केट काफी पॉप्युलर है, इसके अलावा हस्तशिल्प से जुड़ी सामानों के लिए पहाड़गंज मार्केट में कई अनोखे तथा सस्ते सामान उपलब्ध होते है।

स्थान: नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास

शंकर मार्केट:


दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित तथा सबसे पुरानी बस्तियों में से एक शंकर मार्केट है तथा यह मार्केट कपड़ों की खुदरा विक्रेता और थोक विक्रेता के लिए पॉप्युलर है। इसके अलावा शंकर मार्केट से आप थान के कपड़े लेकर खुद से कपड़े सील सकते है। सोमवार को शंकर मार्केट बंद रहता है।

स्थान: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, मध्य दिल्ली।

इसे भी जाने:

1- दिल्ली में घूमने के लिए ये जगहें काफी शानदार है। (Delhi main ghumne ka sthan)

2- Best 10 Places to Visit In Mumbai: मुंबई में पर्यटकों को घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान।

3- कोलकाता में घूमने के लिए बेस्ट स्थान, जो आपके मन को मोह लेने वाली है।(Kolkata Mein Ghumne Ka Best Places)

4- Top 5 Tourist Places In India: भारत में घूमने के लिए पाँच बेहतरीन पर्यटन स्थलों का नाम।

Q- दिल्ली में ख़रीदारी के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थान कौन स है?

A- दिल्ली में चाँदनी चौक तथा सरोजिनी नगर मार्केट सबसे प्रसिद्ध बाज़ारों में से एक है।

Q- दिल्ली का सबसे बड़ा मार्केट कौन स है?

A- दिल्ली का सबसे बड़ा मार्केट गांधी नगर मार्केट है तथा गांधी नगर मार्केट को एशिया के सबसे बड़े होलसेल मार्केट के रूप में जाना जाता है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...