Digha Beach Kolkata: जानें दीघा बीच कोलकाता के प्रमुख दर्शनीय स्थल, दीघा जगन्नाथ मंदिर, नजदीकी रेलवे स्टेशन, यात्रा आदि की सम्पूर्ण जानकारी।

Digha Beach Kolkata- पश्चिम बंगाल में स्थित सबसे प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय समुद्री तट दीघा बीच कोलकाता है। दीघा एक बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है तथा अक्सर लोग गर्मी की छुट्टियाँ बिताने के लिए दीघा समुद्र तट की ओर रुख करते है। दीघा में घूमने के लिए अमरावती पार्क, न्यू दीघा बीच, दीघा साइंस सेंटर, एक्वेरियम, जगन्नाथ मंदिर तथा चंदनेश्वर मंदिर जैसी कई पॉप्युलर स्थान है।

बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित दीघा एक बहुत ही ख़ूबसूरत डेस्टिनेशन है तथा इन डेस्टिनेशन पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते है तथा दीघा में स्थित समुद्र तट सबसे बेस्ट स्थानों में से एक माना जाता है। खास कर शादी से बंधे नए जोड़े अपने बेहतरीन पल बिताने के लिए दीघा आते है।

Digha Beach Kolkata

रेतीले समुद्र तट तथा शांत वातावरण होने के कारण दीघा पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है। खासकर दीघा में समुद्र के पानी में चमकती हुई सूर्य की किरणें काफी मनोरम प्रतीत होती है। साप्ताहिक दिन शनिवार तथा रविवार के दिन दीघा में काफी भिड़ उमड़ती है तथा दीघा में घूमने के लिए समुद्र तट के अलावा कई धार्मिक स्थल भी है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम दीघा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जानते है।

न्यू दीघा बीच: Digha Beach Kolkata

दीघा में घूमने के लिए सबसे बेस्ट न्यू दीघा बीच है तथा यह बीच पर्यटकों के लिए सबसे बेहतरीन तथा आकर्षक जगहों में से एक है। न्यू दीघा बीच प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है तथा यह बीच पूरे 7 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। दीघा स्टेशन से यह बीच दस मिनट की दूरी पर स्थित है।

दीघा बीच कोलकाता

न्यू दीघा बीच से उगते तथा डूबते सूरज का दृश्य काफी मनोरम प्रतीत होता है तथा इस दौरान यहाँ पर काफी भिड़ उमड़ती है। खासकर उगते सूरज के साथ सेल्फ़ी लेकर लोग इस पल को ओर भी यादगार बनाते है।

न्यू दीघा बीच पर आप घोड़े की सवारी, बोटिंग तथा अन्य गतिविधियाँ कर सकते है। इसके अलावा यहाँ पर फ़ोटोग्राफ़ी कर आप इस पल को यादगार बना सकते है। कपल्स के लिए यह डेस्टिनेशन जन्नत से कम नहीं है तथा अन्य डेस्टिनेशन की तुलना में दीघा में ठहरना काफी किफ़ायती है।

मरीन एक्वेरियम:

दीघा के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक मरीन एक्वेरियम है तथा इस एक्वेरियम में कुल 24 टैंक है ओर इन टैंक में मछलियों की कई प्रजातियाँ तथा सरीसृप प्राणियों को रखा गया है। मरीन एक्वेरियम में खासकर एनीमोन, लॉबस्टर, शार्क, झींगा मछली, केकड़ा, सी हॉर्स तथा अन्य समुद्री सांप रखा गया है।

Digha Beach Kolkata

बच्चों के लिए यह स्थान बेहद ही खास है क्योंकि यहाँ पर मछलियों की कई प्रजातियाँ मौजूद है। यह एक्वेरियम सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है।

अमरावती पार्क:

न्यू दीघा में स्थित अमरावती पार्क एक शांतिपूर्ण इलाक़ों में से एक है तथा अमरावती पार्क में आप प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सुकून भरा समय बिता सकते है। पार्क के अंदर ही कई रंग-बिरंगे फूल लगे हुए है जो पार्क की सुंदरता में चार-चांद लगता है।

इसके अलावा अमरावती पार्क, बच्चों को खेलने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है तथा बच्चे यहाँ पर बैडमिंटन, बैट बॉल, गिल्ली डंडा जैसी कई गतिविधियाँ कर सकते है। अमरावती पार्क में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी उम्र के लोग यहाँ आना पसंद करते है।

अमरावती पार्क, न्यू दीघा बीच से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है तथा पार्क के अंदर एक खूबसूरत फ़व्वारे लगे हुए है जो झील जैसा प्रतीत होता है तथा शाम के समय यह फ़व्वारे लाइटों से जगमगा उठता है।

Digha Beach Kolkata

इसके अलावा अमरावती पार्क में आप रोपवे की सवारी का भी आनंद उठा सकते है तथा रोपवे की मदद से पार्क का दृश्य काफी मनोरम प्रतीत होता है तथा यहाँ का वातावरण काफी शांतिपूर्ण है जहाँ आप सुकून के कुछ पल शांति से बिता सकते है। अमरावती पार्क सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है।

दीघा साइंस सेंटर:

दीघा से लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित दीघा साइंस सेंटर है तथा इस साइंस सेंटर में 3 डी थिएटर, तारा मंडल, जुरासिक पार्क और साइंस पार्क है। दीघा साइंस सेंटर का उद्घाटन 31 अगस्त 1997 को किया गया था।

Digha Beach Kolkata

दीघा साइंस सेंटर की एंट्री फी 50 रुपय है, इसके अलावा अलग-अलग गतिविधियों के लिए अन्य चार्ज लगते है। दीघा साइंस सेंटर का यह स्थान रंग-बिरंगे फूल और पेड़-पौधे से भरा हुआ है तथा यह साइंस सेंटर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है।

वंडर लैंड काजल दिघी पार्क:

वंडर लैंड काजल दिघी पार्क, बच्चों के लिए एक बेहतरीन पार्क है तथा इस पार्क में सबसे खास बच्चों के लिए टॉय ट्रेन है। अक्सर बच्चें टॉय ट्रेन पर सवारी कर बेहतरीन पल का आनंद उठाते है। इसके अलावा यहाँ पर एक तालाब है तथा इस तालाब में आप बोट की सवारी का भी आनंद ले सकते है।

चंदनेश्वर मंदिर:

न्यू दीघा से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदनेश्वर मंदिर है तथा यह पर्यटकों के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए बेहद खास है। भगवान शिव का पावन महीना यानि सावन के समय यहाँ पर काफी भिड़ उमड़ती है

शंकरपुर बीच:

दीघा बीच से शंकरपुर बीच लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा यह बीच खूबसूरत पेड़ों से घिरा हुआ है। ख़ासकर मछुआरे के लिए यह बीच काफी उपयोगी है, क्योंकि मछुआरे मुख्य रूप से इसी बीच से मछली इकट्ठा करते है। समुद्र तट का यह हिस्सा काफी उथला है और लहरें भी कम होती है, जो मछली पकड़ने के लिए अनुकूल है।

जगन्नाथ मंदिर:

दीघा में स्थित धार्मिक स्थलों में से एक जगन्नाथ मंदिर है तथा इस मंदिर में भगवान विष्णु के रूप में जगन्नाथ की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर का निर्माण कार्य साल 2022 में शुरू किया गया था तथा साल 2025 में अक्षय तृतीया के दौरान मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।

जगन्नाथ मंदिर 20 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है तथा इस मंदिर का वास्तुकला काफी अलौकिक है। सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना जगन्नाथ मंदिर का दृश्य मनोरम है। भगवान जगन्नाथ के अलावा इस मंदिर में बलभद्र तथा सुभद्रा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

दीघा गेट:

समुद्री तट दीघा का प्रवेश द्वार, जिसे दीघा गेट के नाम से जाना जाता है। नाव के आकार का बना यह गेट काफी खूबसूरत है तथा यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है। शाम के दौरान इस गेट पर काफी भिड़ उमड़ती है क्योंकि यहाँ से दीघा बीच का दृश्य काफी मनोरम प्रतीत होता है।

दीघा बीच कोलकाता

बटाला मार्केट:

न्यू दीघा के पास में ही एक बड़ा स मार्केट लगा होता है तथा यह मार्केट समुद्री हस्तशिल्प, टोपी, चटाई, खिलौने, कपड़े तथा स्थानीय फूड के लिए बेहद फेमस है तथा इस मार्केट में हर एक चीज़ काफी किफ़ायती दामों में मिलती है।

दीघा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कब है?

दीघा घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च का महीना सबसे बेस्ट है क्योंकि इस समय यहाँ का मौसम ठंडा और शुष्क होता है अर्थात् मौसम काफी सुहावना रहता है, जिससे आप समुद्री बीच पर मौज-मस्ती तथा अन्य एक्टिविटी कर सकते है।

दीघा कहाँ स्थित है?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहतरीन डेस्टिनेशन दीघा है तथा इस खूबसूरत डेस्टिनेशन की खोज 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा की गई तथा अंग्रेजों ने इस खूबसूरत समुद्री तट को ‘पूर्व का ब्रिटेन’ नाम दिया है।

दीघा कैसे जाए?

ट्रेन यातायात साधन:

कोलकाता में स्थित हावड़ा रेलवे स्टेशन से दीघा के लिए कई ट्रेन चलती है, जिनमें से कंडारी एक्सप्रेस तथा शताब्दी एक्सप्रेस मुख्य है तथा यह एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटा के अंदर ही हावड़ा स्टेशन से दीघा पहुँचाती है। दीघा स्टेशन से आप किराए पर ऑटो लेकर न्यू दीघा बीच दस मिनट के अंदर ही पहुँच सकते है।

सड़क के माध्यम से:

सड़क के माध्यम से आप दीघा आसानी से पहुँच सकते है इसके लिए आप निजी कार तथा बाइक के माध्यम से दीघा पहुँच सकते है। इसके अलावा कोलकाता से दीघा के लिए कई लग्जरी बसें खुलती है।

अन्य रोचक जानकारियाँ-

Nice Park Naihati: जाने पिकनिक स्पॉट नैहाटी नाइस पार्क की रोचक जानकारी, प्रवेश शुल्क, ओपनिंग टाईम आदि की सम्पूर्ण जानकारी।

Darjeeling Hill Station In Hindi: दार्जिलिंग में घूमने के लिए 10 प्रमुख दर्शनीय स्थल।

Famous Temple In Kolkata: कोलकाता के 8 प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

दीघा के सम्बंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q- दीघा किस लिए प्रसिद्ध है?

A- दीघा सुंदर समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है तथा यह समुद्र तट पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बिंदु में से एक है।

Q- दीघा का फेमस फूड क्या है?

A- दीघा का सबसे फेमस फूड समुद्री व्यंजन है और साथ-ही साथ यहाँ का स्वादिष्ट भोजन मछली करी, चावल, कचौरी तथा पराठा है।

Q- दीघा घूमने के लिए कितना दिन चाहिए?

A- दो रात और तीन दिन के टूर पैकेज में आप दीघा डेस्टिनेशन का भ्रमण कर सकते है।

Q- हावड़ा से दीघा कितना दूर है?

A- हावड़ा से दीघा 149 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Q- दीघा बीच कहाँ स्थित है?

A- दीघा बीच, पश्चिम बंगाल में स्थित है।

Q- दीघा घूमने में कितना खर्च पड़ता है?

A- 2000 रुपय में आप दीघा के सभी डेस्टिनेशन आसानी से घूम सकते है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...