कोलकाता में खरीदारी के लिए बेस्ट स्थान कौन स है?(Top Best Markets In Kolkata)

Top Best Markets In Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जिसे सीटी ऑफ़ जॉय के नाम से जाना जाता है तथा कोलकाता शहर अपनी सांस्कृतिक कल्चर और रहन-सहन के लिए विश्व प्रसिद्ध है। भारत के सभी महानगरों की तुलना में कोलकाता में सबसे किफ़ायती तथा सस्ते सामान मिलने की वजह से यहाँ का मार्केट काफी प्रसिद्ध है।

कोलकाता में ख़रीदारी के लिए न्यू मार्केट, कॉलेज स्ट्रीट, बड़ा बाज़ार, गरियाहाट मार्केट तथा साउथ सिटी मॉल जैसी चौराहे से आप अपनी जरुरत की समान ख़रीद सकते है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इन सभी मार्केट के बारे में डीटेल से जानते है।

Top Best Markets In Kolkata: कोलकाता में खरीदारी के लिए बेस्ट स्थान

न्यू मार्केट:

अंग्रेजों के शासन काल से चली आ रही यह मार्केट सबसे पुराना है। ख़रीदारी के लिए न्यू मार्केट सबसे बेस्ट तथा बेहतरीन स्थानों में से एक है तथा इस मार्केट में आपको काफी सस्ती और टिकाव सामाने मिलती है। शोपिंग करने वाले लोगों के लिए कोलकाता का न्यू मार्केट एक स्वर्ग की भाँति है।

Top Best Markets In Kolkata

न्यू मार्केट कोलकाता के धर्मतला में स्थित है तथा इस चहल-पहल बाज़ार में आपको ख़रीदने के लिए साड़ी, कपड़े, जूते, इलेक्ट्रोनिक तथा घर की सजावट के लिए सभी उपयोगी चीजें आपको यहाँ किफ़ायती और सस्ती दामों में मिल जाती है।

जब भी आप कोलकाता घूमने या फिर किसी ट्रिप के लिए यहाँ आए तो न्यू मार्केट आना बिल्कुल न भूले, यह मार्केट कोलकाता के मेन सिटी से तीन किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। न्यू मार्केट सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुला रहता है तथा यह मार्केट रविवार को पूरी तरह बंद रहता है।

कॉलेज स्ट्रीट:

बोई पारा नाम से प्रसिद्ध कॉलेज स्ट्रीट कोलकाता में किताबों की ख़रीदारी के लिए सबसे फेमस तथा लोकप्रिय स्थानों में से एक है। छात्रों के लिए कॉलेज स्ट्रीट सबसे पसंदीदा जगह है तथा यहाँ पर किताबों की कई सारे दुकानें है।

Top Best Markets In Kolkata

यहाँ पर आपको ऐतिहासिक तथा ब्रिटिश शासन से जुड़ी पुरानी किताबें, सेकेंड-हैंड किताबें आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा आप यहाँ से कॉपी, पेंसिल, कलम तथा सभी स्टेसनरी का सामान किफ़ायती दामों में ख़रीद सकते है। कॉलेज स्ट्रीट मध्य कोलकाता में स्थित है। रविवार को कॉलेज स्ट्रीट बंद रहता है, बाक़ी सप्ताह का हर दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुला रहता है।

कॉलेज स्ट्रीट की गलियों में कैफ़े बोबा बाज़ार नाम का एक कैफ़े है तथा इस कैफ़े में आपको कॉफ़ी, चाय, सैंडविच से लेकर खाने की हर एक आइटम मिल जाती है तथा छात्रों के लिए यह कैफ़े सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है।

बड़ा बाज़ार:

कोलकाता का थोक बाज़ार जिसे बड़ा बाज़ार के नाम से जाना जाता है। ब्रिटिश शासन के समय से चला आ रहा यह मार्केट कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है। बड़ा बाज़ार में ख़रीदने के लिए कपड़े, लहंगा तथा कई आकर्षित चीजें है जिसे आप कम दामों में तथा अच्छी क्वालिटी के ख़रीद सकते है। त्योहार, फंक्शन तथा शादी समारोह जैसे हर एवेंट के टाइप के अनुसार आपको यहाँ पर ख़रीदारी के लिए कपड़े मिल जाएँगे।

कपड़ों के अलावा ख़रीदने के लिए स्टाइलिश फ़र्नीचर तथा घर सजावट के सभी सामान यहाँ पर उपलब्ध है।बड़ा बाज़ार में स्थित सत्यनारायण एसी मार्केट है तथा इस मार्केट में चरो तरफ एसी लगा हुआ है। सत्यनारायण एसी मार्केट से आप कपड़े, जुते, गहने तथा सभी एथेंथिक चीजें आसानी से ख़रीद सकते है तथा इस मार्केट में आपको खरीदारी के लिए बारगेनिंग करनी पड़ेगी।

इसके अलावा बड़ा बाज़ार कोलकाता के स्ट्रीट फूड के लिए काफी प्रसिद्ध है। बड़ा बाज़ार में स्थित तिवारी ब्रदर के दुकान से गरमागरम चाय तथा स्वादिष्ट समोसे का ज़ायक़ा चखना बिल्कुल न भूले। कोलकाता का फेमस मिठाई रोसोगुल्ला तथा मिस्टी दही जरुर ट्राई करे। यह मिठाई आपको केसरिया क़ुल्फ़ी वाले दुकानों पर आसानी से मिल जाएगी। ‘अब कोलकाता आए और यहाँ का रोसोगुल्ला न खाए ये तो हो नहीं सकता है।’

इसके अलावा यदि आप नमकीन तथा स्नैक खाने के शौक़ीन है तो आप बड़ा बाज़ार में स्थित हल्दीराम जाना बिल्कुल न भूले क्योंकि यहाँ पर आपको सबसे बेस्ट नमकीन प्रोवाइड किया जाता है। कोलकाता के स्ट्रीट फूड में आप फुचका, झाल-मूरी, पापड़ी चाट तथा जलेबी भी जरुर ट्राई करे।

कैसे पहुँचे यहाँ:

कोलकाता का बड़ा बाज़ार पहुँचने के लिए आप अपने पर्सनल व्हीकल तथा गाड़ी से यहाँ आ सकते है, इसके अलावा सियालदह स्टेशन से बस पकड़ कर आसानी से बड़ा बाज़ार आ सकते है। बड़ा बाज़ार का नज़दीकी मेट्रो स्टेशन महात्मा गांधी रोड है तथा इस स्टेशन से दस मिनट पैदल चलने से ही बड़ा बाज़ार मार्केट पहुँचा जा सकता है।

गरियाहाट मार्केट:

कोलकाता के दक्षिण में स्थित गरियाहाट मार्केट सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाक़ों में से एक है तथा इस मार्केट में आपको सभी चीजें एकदम सस्ते दामों में मिलती है और यह बाज़ार कई गलियों में तथा दूर-दूर तक फैला हुआ है।

गरियाहाट मार्केट में आपको सूती, ताँत तथा सिल्क जैसे कई वैरायटी की साड़ी आसानी से मिल जाती है इसके अलावा सलवार सूट, कुर्ती, पैजामा आदि लड़कियों की सभी ज़रूरत की चीजें मिल जाती है।

साउथ सिटी मॉल:

आधुनिक तथा इंटरेस्टिंग शोपिंग के लिए कोलकाता का साउथ सिटी मॉल सबसे बेस्ट जगहों में से एक है तथा इस मार्केट में आपको फैशन से रिलेटेड कपड़े, मेकअप के लिए सभी कोसमेटिक तथा वेस्टर्न ड्रेसेस की ख़रीदारी के लिए बेस्ट है। इसके अलावा साउथ सिटी मॉल में आपको न्यू ब्राइडल के लिए लहंगे, साड़ी तथा दुल्हा के लिए बेलेजर, कोट, सेरवानी भी उपलब्ध है।

मार्केटिंग करने के अलावा पिज़्ज़ा लवर वालों के लिए साउथ सिटी मॉल में रेस्टोरेंट है तथा इस रेस्टोरेंट में खाने के लिए फ़्रेंच फ़्राइस और KFC चिकन आसानी से मिल जाती है।

इसे भी जाने-

1- चेन्नई में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान एवं प्रमुख दर्शनीय स्थल: (Chennai Trip In Hindi)

2- Famous Street Food Of Kolkata: कोलकाता में मिलने वाले ये प्रसिद्ध फूड जिन्हें देख आपके मुँह में पानी आने वाले है।

3- Best 10 Places to Visit In Mumbai: मुंबई में पर्यटकों को घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान।

4- Kashmir Trip Plan In Hindi: कश्मीर में घूमने के लिए ये सारी जगहें काफी प्रसिद्ध है।

कोलकाता में मार्केटिंग के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Q- कोलकाता में कौन सी साड़ी प्रसिद्ध है?

A- कोलकाता की प्रसिद्ध साड़ी बालूचरी साड़ी है। रेशमी कपड़ों से बना यह साड़ी स्थानीय लोगों के लिए है इसके अलावा कोलकाता में ताँत साड़ी तथा सूती साड़ी का भी प्रचलन काफी अधिक है।

Q- कोलकाता किस लिए प्रसिद्ध है?

A- हावड़ा ब्रिज तथा विक्टोरिया मेमोरियल जैसी ऐतिहासिक स्थलों के लिए कोलकाता विश्व प्रसिद्ध है। इसके अलावा कोलकाता में मनाए जाने वाला दुर्गा पूजा त्योहार पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

Q- कोलकाता का फेमस स्ट्रीट फूड कौन स है?

A- कोलकाता का फेमस स्ट्रीट फूड फुचका, माछेर झोल, आलू बिरयानी, कौचुरी, काठी रोल तथा मिस्टी दोई काफी फेमस है इसके अलावा कोलकाता का रसगुल्ला तथा सोंदेश स्वादिष्ट फूड में से एक है

Q- कोलकाता का बड़ा बाज़ार किस लिए प्रसिद्ध है?

A- कोलकाता का बड़ा बाज़ार भारत का सबसे बड़ा थोक बाज़ारों में से एक है तथा इस बाज़ार से आपको कपड़े, गहने और खाने पीने से लेकर सभी सामान आसानी से मिल जाती है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...