More

    Avneet Kaur Biography: जानें अवनीत कौर की जीवनी, सम्पत्ति, फिल्में, गानें, उम्र, हाईट एवं परिवार की के बारे में।

    Share

    Avneet Kaur Biography: अवनीत कौर भारतीय इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री, डांसर तथा सोशल मीडिया इंफलुएंसर है। अवनीत कौर को बचपन से ही डांसिंग का बेहद शौक है और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की तथा मात्र 8 साल के उम्र में ही अवनीत कौर ने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ जैसे रियलिटी शो में भाग ली थी।

    अवनीत कौर का जीवन परिचय: (Avneet Kaur Biography)

    अवनीत कौर का जन्म 13 अक्तूबर 2001 में पंजाब के जालंधर में एक पंजाबी परिवार में हुआ और इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए अवनीत ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एडमिशन ली।

    नामअवनीत कौर
    जन्म13 अक्तूबर 2001
    जन्म स्थानजालंधर, पंजाब
    राशितुला
    व्यवसायअभिनेत्री, डांसर तथा सोशल मीडिया इंफलुएंसर
    वैवाहिक स्थितिअविवाहित
    अभिरुचिपेंटिंग करना तथा फिल्में देखना
    फिल्म डेब्युमर्दानी(2014)

    अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर चर्चायें क्यों हो रही है?(Avneet Kaur With Tom Cruise)

    अवनीत कौर अपने इंस्टाग्राम पेज पर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ के साथ तस्वीरें साँझा की और इस तरह इनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी। फैंस यह भी अनुमान लगाने लगे कि अवनीत कौर अब जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में डेब्यु करने वाली है।

    Avneet Kaur Biography

    अवनीत कौर ने ‘Mission Impossible 8’ के सेट से यह तस्वीर शेयर की है। Mission Impossible 8 टॉम क्रूज़ की अपकमिंग फ़िल्मों में से एक है और यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

    अवनीत कौर का उम्र (Avneet Kaur age)

    2024 में अवनीत कौर का वर्तमान उम्र 23 वर्ष है और इस उम्र में अवनीत कौर ने वह मुकाम हासिल की है जिनके लोग सपने देखा करते है।

    Avneet Kaur Biography

    अवनीत कौर बर्थडे (Avneet Kaur Birthday):

    अवनीत कौर प्रत्येक वर्ष अपना बर्थडे 13 अक्तूबर को अपनी फैमली तथा फ़्रेंड के साथ सेलिब्रेट करती हुई नज़र आती है तथा अवनीत कौर का जन्म 13 अक्तूबर 2001 को हुआ है।

    अवनीत कौर का लूक (Avneet Kaur Look)

    स्किन टोनफेयर
    लंबाई5’3″ यानि 160 सेंटीमीटर
    वजन45 किलोग्राम
    शारीरिक संरचना22-24-22
    आँखों का रंगभूरा
    Avneet Kaur Biography

    अवनीत कौर की फैमली (Avneet Kaur Ki Family)

    अवनीत कौर के पिता का नाम अमनदीप नंदरा है जो एक बिज़नेसमैन है और इनकी माँ का नाम सोनिया नंदरा है।अवनीत कौर का एक बड़ा भाई है और इनके भाई का नाम जयजीत सिंह है।

    Avneet Kaur Biography

    अवनीत कौर का टीवी सीरियल:

    साल 2010 में अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत एक डांस रियलिटी शो से की तथा इस दौरान अवनीत कौर ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में भाग ली और इस शो में अवनीत कौर 3rd पोज़िशन हासिल की।

    Avneet Kaur Biography
    image source social media

    उसके बाद अवनीत कौर ‘मेरी माँ’ जैसी धारावाहिक शो में झिलमिल की भूमिका निभाती हुई नजर आई और यह सीरियल लाइफ ओके पर प्रसारित किया गया था।

    Avneet Kaur Biography
    image source social media

    साल 2012 में अवनीत कौर ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ में एक प्रतियोगिता के रूप में शामिल हुई और इस शो में अवनीत कौर का पार्टनर दर्शील सफ़ारी थे तथा इसी साल अवनीत कौर ‘सावित्री’ सीरियल में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आई।

    Avneet Kaur Biography

    साल 2014 में अवनीत कौर ‘हमारी बहन दीदी’ सीरियल में दिखाई दी और इस सीरियल में अवनीत कौर खुशी कपूर का किरदार निभाई थी। ‘हमारी बहन दीदी’ सीरियल में अवनीत कौर के अलावा परिवा प्रणति, अलका बडोला कौशल, भानु उदय तथा ईशान सिंह मंहास अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Avneet Kaur Biography

    साल 2016 में अवनीत कौर ‘चंद्र नंदिनी’ जैसी धारावाहिक सीरियल में अपना जलवा बिखेरती हुई नज़र आई। ‘चंद्र नंदिनी’ ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित सीरियल है और इस सीरियल को स्टार प्लस चैनेल पर प्रसारित किया गया था।

    Avneet Kaur Biography
    image source social media

    साल 2018 में अवनीत कौर ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ सीरियल में सिद्धार्थ निगम के साथ अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई तथा इस सीरियल से अवनीत कौर को काफी लोकप्रियता हासिल हुई। ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ सीरियल में अवनीत कौर ने शहजादी यास्मीन का किरदार निभाई थी।

    Avneet Kaur Biography

    Avneet Kaur TV Serial List:

    रिलीज डेट सीरियल का नाम प्रसारित चैनेल किरदार
    2011मेरी माँलाइफ ओकेझिलमिल
    2013एक मुट्ठी आसमानजी टीवीपाखी
    2014हमारी बहन दीदीसोनी पलखुशी कपूर
    2017चंद्र नंदिनीस्टारप्लसराजकुमारी चारुमित्रा
    2018अलादीन: नाम तो सुना होगासोनी एंटरटेनमेंटशहजादी यास्मीन

    अवनीत कौर की फिल्म लिस्ट:

    • साल 2014 में अवनीत कौर ‘मर्दानी’ फिल्म में दिखाई दी तथा एक बाल कलाकार के रूप में इन्होंने रानी मुखर्जी की भतीजी का किरदार निभाई थी।
    • साल 2023 में अवनीत कौर नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ ‘टिकू वेड्स शेरू’ फिल्म में दिखाई दी। यह एक कॉमेडी फिल्म है। साई कबीर के निर्देशन में बनी यह फिल्म असफल रही तथा अवनीत कौर की ‘टिकू वेड्स शेरू’ फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
    • उसके बाद अवनीत कौर ‘चिड़ियाखाना’ फिल्म में दिखाई दी। मनीष तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म चिड़ियाखाना हिट रही। चिड़ियाखाना’ फिल्म में अवनीत कौर के अलावा प्रशांत नारायण, रवि किशन तथा ऋत्विक सहोरे अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।
    • साल 2024 में अवनीत कौर ‘लव की अरेंज मैरिज’ फिल्म में दिखाई दी और यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। ‘लव की अरेंज मैरिज’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इशरत आर खान द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में सनी सिंह, अनु कपूर, अवनीत कौर तथा सुप्रिया पाठक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए।

    Avneet Kaur Movies :

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    2014मर्दानी
    2023टिकू वेड्स शेरू
    2023चिड़ियाखाना
    2024लव की अरेंज मैरिज

    अवनीत कौर का यूट्यूब चैनेल: (Avneet Kaur Ka You tube)

    अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा यूट्यूब पर इनका Avneet Kaur नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और इसके इस चैनेल पर 17 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर है।

    अवनीत कौर का इंस्टाग्राम: (Avneet Kaur Instagram)

    अवनीत कौर सोशल मीडिया के जरिए इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 31 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है इस तरह इनके इंस्टाग्राम पेज पर काफी तगड़ी फैन फ़ॉलोइंग है।

    अवनीत कौर से जुड़ी रोचक बातें:

    • अवनीत कौर के पास एक पालतू कुत्ता है तथा इन्हें जानवरों से काफी लगाव है।
    • फ़िल्मों के अलावा अवनीत कौर कई म्यूज़िक एलबम में भी काम कर चुकी है। साल 2019 में पंजाबी सिंगर जगमीत बरार के साथ तानाशाह सोंग में दिखाई दी।
    • अवनीत कौर को स्टाइलिश हैंडबैग कैरी करना काफी पसंद है तथा इनके पास काफी लग्जरी और कई ब्रांड के हैंडबैग मौजूद है और अवनीत कौर की इस हैंड बैग की कीमत लाखों में है।

    अवनीत कौर की पसंदीदा चीजें: (Avneet Kaur Favourite)

    फेवरेट फूडपास्ता, पनीर तथा चॉकलेट
    फेवरेट ड्रिंककोल्ड ड्रिंक
    फेवरेट अभिनेताअनिल कपूर और रणवीर सिंह
    फेवरेट अभिनेत्रीआलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर
    फेवरेट फिल्मकुछ कुछ होता है
    फेवरेट रंगसफेद
    फेवरेट संगीतकारसुनिधि चौहान

    अवनीत कौर नेट वर्थ: (Avneet Kaur Net Worth)

    अवनीत कौर एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी है। अवनीत कौर फिल्मों में अभिनय के अलावा ब्रांड प्रमोशन तथा विज्ञापन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है और अब तक 400 से भी अधिक विज्ञापनों में अपना जलवा दिखा चुकी है। जिनमें से क्लिनिक प्लस, हिमालय प्यूरीफाई नीम फेस वॉश, मैगी, कोका-कोला जैसे विज्ञापनों में काम कर चुकी है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवनीत कौर का नेट वर्थ 7 करोड़ रूपय है। अवनीत कौर प्रत्येक वर्ष 1 करोड़ रुपय से ज़्यादा की कमाई करती है।

    अवनीत कौर का कार कलेक्शन: (Avneet Kaur Car Collection)

    अवनीत कौर को लग्जरी गाड़ियों को काफी शौक है तथा इनके पास रेंज रोवर वेलर कार है और इस कार की कीमत 86 लाख रुपय के क़रीब है। इसके अलावा इनके पास टोयोटा फ़ोर्चुनर कार है और इस कार की कीमत 40 लाख रुपय है। अवनीत कौर के पास स्कोडा कोडियक कार है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपय है, इसके अलावा इनके पास हुंडई क्रिएटा कार है और इसकी क़ीमत 15 लाख रुपय है।

    यह भी पढ़े:

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post