Kanguva Movie Review In Hindi: सूर्या और बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म कंगुवा सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। कंगुवा एक्शन से भरपूर फ़िल्म है तथा कंगुवा फिल्म के दौरान बॉबी देओल फिर से विलेन के किरदार में अपना जलवा बिखरने वाले है ऐसे में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।
कंगुवा फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक है तथा इस फिल्म को 14 नवम्बर दिन गुरुवार को सभी सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है तथा इस दौरान दर्शक फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो देखने के लिए सिनेमा घरों में पहुँचे तथा कंगुवा फिल्म को लेकर कई महीनों से दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था। अगर आप भी बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की फ़िल्म कंगुवा देखने का प्लान बना रहे है तो रिव्यू ज़रूर पढ़े।
कंगुवा फिल्म की संक्षिप्त जानकारी: Kanguva Movie Review In Hindi
फिल्म | Kanguva/कंगुवा |
डायरेक्टर | शिव |
राइटर | मदन कार्की |
संगीतकार | देवी श्री प्रसाद |
स्टार कास्ट | दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, जगपति बाबू तथा कोवई सरला |
फिल्म का बजट | 350 करोड़ रुपय |
रिलीज डेट | 14 नवम्बर, दिन गुरुवार, साल-2024 |
कंगुवा फिल्म का ट्रेलर: (Kanguva Movie Trailer)
कंगुवा फिल्म का ट्रेलर आज से लगभग तीन महीना पहले 12 अगस्त 2024 को सोशल मीडिया के द्वारा रिलीज किया गया था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद ऑडियंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कंगुवा फिल्म के रिलीज से पहले ही 4 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी इस तरह यह बताया जा रहा रहा है कि पहले दिन ही कंगुवा फिल्म 25 करोड़ की कमाई कर सकती है तथा कंगुवा फिल्म को पूरे वर्ल्ड वाइड में 10 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।
कंगुवा फिल्म की कहानी: (Kanguva Movie)
कंगुवा फिल्म एक नई तथा दिलचस्प कहानी के साथ शुरू होती है तथा फिल्म में प्राचीन और भविष्य का शानदार मिश्रण प्रस्तुत किया गया है। पहले भाग में सूर्या नए तथा मॉडर्न अवतार में दिखाई देते है जो अपने जिगरी दोस्त कोल्ट के साथ मिलकर अपराधियों को पकड़ते है इस तरह फ़्रांसिस(सूर्या) पुलिस कर्मियों की मदद करते हुए अपराधियों तथा गुनाहकारों को पकड़ने का काम करते है। इस काम में फ़्रांसिस की मदद उनकी गर्लफ़्रेंड एंजेला(दिशा पाटनी) भी साथ देती है।
वहीं दूसरे अवतार में सूर्या आज से लगभग 700 साल पहले पेरुमाची कबीले का राजा के किरदार में कंगुवा का रोल में दिखाई दे रहे है। कंगुवा काफी नेक दिल का है और ये अपने ही दुश्मन के बेटे पूर्वा की जान बचा कर उनकी रक्षा करते है। हालाँकि पूर्वा का परिवार कंगुवा का दुश्मन है लेकिन कंगुवा अपनी दुश्मनी को भुला कर पूर्वा को सही सलामत उनके माँ के पास पहुँचाते है, इस तरह भयानक युद्ध छिड़ती है और कंगुवा का सामना बॉबी देओल के साथ होता है।
कंगुवा फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग:
कंगुवा फिल्म में विलेन के किरदार में बॉबी देओल ने काफी बेहतरीन काम किए है और नेगेटिव रोल में इन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाए है। ‘एनिमल’ फिल्म के मुक़ाबले बॉबी देओल कंगुवा फिल्म में ओर भी खूंखार किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे है।
कंगुवा फिल्म से पहले बॉबी देओल, संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में अपने किरदार से सबको आश्चर्य चकित कर दिए। बॉबी देओल को एनिमल फिल्म के लिए बेस्ट विलेन के किरदार के लिए IIFA अवार्ड दिया गया। एनिमल फिल्म सुपर डुपर हिट हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी। इस तरह एनिमल फिल्म की कामयाबी के बाद बॉबी देओल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए।
कंगुवा फिल्म में सूर्या का डबल रोल है। प्राचीन काल में एक योद्धा के रूप में सूर्या काफी कमाल का प्रदर्शन किए है और वहीं दूसरे किरदार में सूर्या एक नौजवान लड़के के रूप में पुलिस कर्मियों की मदद करते हुए नज़र आते है।
कंगुवा फिल्म में दिशा पाटनी अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है तथा इस फिल्म में दिशा पाटनी का लूक और किरदार काफी शानदार है तथा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कंगुवा फिल्म के लिए दिशा पाटनी 3 करोड़ रुपय का फीस चार्ज की है, इस तरह दर्शकों को इनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। ‘कंगुवा’ दिशा पाटनी की दूसरी साउथ फिल्म है इससे पहले दिशा पाटनी साउथ के सुपर स्टार प्रभास के साथ कल्कि फिल्म में नजर आई थी।
कंगुवा फिल्म का डायरेक्शन:
साउथ डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म कंगुवा सुपर डुपर हिट मानी जा रही है तथा इन्होंने कंगुवा फिल्म के दौरान प्राचीन तथा भविष्य काल को काफी बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत किए है, जो क़ाबिले तारीफ़ है।
फिल्म का क्लाईमेक्स:
कंगुवा फिल्म का क्लाईमेक्स काफी रोमांचक तथा शानदार है वहीं कंगुवा फिल्म का वीएफएक्स अन्य फ़िल्मों के मुक़ाबले कई गुना बेहतरीन बताया जा रहा है।
कंगुवा फिल्म देखनी चाहिए या नहीं:
कंगुवा आज से लगभग 700 साल पहले कहानी को दर्शाता है और यह एक एक्शन फिल्म है। अगर आप एक्शन से भरपूर फ़िल्में देखना पसंद करते है तो कंगुवा आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट फिल्म है।
निष्कर्ष:
बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है तथा इससे पहले और दिवाली के मौक़े पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ तथा अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज हुई थी इस तरह कंगुवा फिल्म इन दो फ़िल्मों को ज़बरदस्त टक्कर देने वाली है।
इसे भी पढ़े:
जानें समान नागरिक संहिता क्या है?(Uniform Civil Code In Hindi)
रूपाली गांगुली की जीवनी, परिवार, टॉप 13 टीवी सीरियल, फिल्में, रियलिटी शो आदि (Rupali Ganguly)