More

    Singham Again Film Review In Hindi: जाने सिंघम अगेन फिल्म की रिव्यू, कहानी, कास्टिंग तथा डायरेक्शन के बारे में।

    Share

    Singham Again Film Review In Hindi: मल्टीस्टारर फ़िल्म सिंघम अगेन बॉलीवुड की सबसे बहु प्रतीक्षित आगामी फ़िल्मों में से एक है तथा इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। एक्शन से भरपूर सिंघम अगेन फिल्म को दिवाली के मौक़े पर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो रिव्यू ज़रूर पढ़े।

    सिंघम अगेन साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक है और इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। सिंघम अगेन फिल्म दिवाली के मौक़े पर 01 नवंबर 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया जा रहा है। जिसमें अजय देवगन फ़ूल एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे है और अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में एक नहीं बलकी पूरे नौ बड़े कलाकार अपनी एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले है तथा सिंघम अगेन फिल्म की कहानी हिंदू पुराण के महाकाव्य रामायण से सम्बंधित है।

    सिंघम अगेन फिल्म की समीक्षा: (Singham Again Film Review In Hindi)

    फिल्मसिंघम अगेन/Singham Again
    निर्देशकरोहित शेट्टी
    स्टार कास्टअजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण तथा टाइगर श्रोफ
    संगीतकाररवि बसरूर
    उत्पादित कंपनियांरिलायंस एंटरटेनमेंट जियो स्टूडियोज़
    कोरियोग्राफ़सुनील रॉडिक्स
    फिल्म का बजट350 करोड़ रुपय
    रिलीज डेट01 नवम्बर 2024
    Singham Again Film Review In Hindi

    सिंघम अगेन फिल्म की एसवांस बुकिंग:

    रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंघम का तीसरा पार्ट सिंघम अगेन है तथा इससे पहले सिंघम के दोनो पार्ट काफी हिट रहे और अब साल 2024 में सिंघम अगेन फिल्म को सिल्वर स्क्रीन जैसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। सिंघम अगेन रिलीज से पहले ही पूरे वर्ल्ड वाइड में 5 लाख से ज़्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अब तक इस फिल्म ने 15 करोड़ रुपय का बिजनेस कर चुकी है।

    सिंघम अगेन फिल्म का ट्रेलर: (Singham Again Film Ka Trailer)

    सिंघम अगेन फिल्म का ट्रेलर 07 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था और तभी से ही इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी बज बना हुआ है। 4 मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर पर 4 करोड़ से ज़्यादा व्यूज है।

    सिंघम अगेन फिल्म की कहानी क्या है? (Singham Again Film)

    सिंघम अगेन फिल्म की कहानी बाज़ीराव सिंघम से शुरू होती है। जो कश्मीर में हुए मुठभेड़ के दौरान आतंक वादियों को मारते हुए नज़र आते है। इस तरह पूरे कश्मीर में बाज़ीराव सिंघम की ईमानदारी की चर्चे शुरू हो जाते है और इसी बीच विलेन उमर हफिज के किरदार में जैकी श्रोफ की एंट्री होती है जो बाज़ीराव सिंघम पर हमला करते है।

    लेकिन बाज़ीराव सिंघम अपने वर्दी का सम्मान करते हुए और लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए उमर हफ़ीज़ को जान से मार देते है और मरते समय उमर हफ़ीज़ अपने पोते के बारे में यह बताते है कि ‘उसे कोई सड़क छाप गुंडा मत समक्ष सिंघम वो आग का तूफ़ान है।’

    इस तरह डेंजर लंका के रूप में ज़ुबैर हफ़ीज़(अर्जुन कपूर) की एंट्री होती है। ज़ुबैर हफ़ीज़ आतंकवादी उमर हफिज का पोता होता है। इस तरह ज़ुबैर हफ़ीज़ अपने दादा की मौत का बदला बाज़ीराव सिंघम से लेने के लिए उनकी पत्नी अवनी को गिरफ़्तार करता है और अवनी को बंधी बना कर ज़ुबैर हफ़ीज़ उन्हें श्रीलंका ले जाता है।

    अवनी को बचाने के लिए एक से बढ़ कर एक बड़े स्टार इस जंग में उतरते है और बाज़ीराव सिंघम की मदद करते हुए नज़र आते है।

    Singham Again Film Review In Hindi

    फिल्म की कास्टिंग:

    • डीसीपी बाज़ीराव सिंघम के किरदार में अजय देवगन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए फूल एक्शन में नजर आ रहे है और शेर की दहाड़ की तरह इनका अवतार क़ाबिले तारीफ़ है। वहीं करीना कपूर हर बार के तरह इस बार भी सिंघम की पत्नी के रूप में अवनी का किरदार निभा रही है।
    • सिंघम अगेन फिल्म में रणवीर सिंह का किरदार दमदार है और इस फिल्म में रणवीर कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आते है और इस फिल्म में आप इनके डायलॉग को सुनकर काफी हंसने वाले है। वहीं दीपिका पादुकोण सिंघम अगेन फिल्म में एसपी शक्ति शेट्टी के रूप में पुलिस के वर्दी में है और अपने कूल अंदाज़ तथा एक्शन अवतार से सभी बदमाशों का छक्के छुड़ाती हुई नजर आ रही है।
    • सबसे इंटरेस्टिंग इस फिल्म में यह है कि अर्जुन कपूर सिंघम अगेन में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे है। एक खलनायक के रूप में इनका किरदार काफी खूंखार है, जो रावण के रूप में सीता को हरण करता है।
    Singham Again Film Review In Hindi

    सिंघम अगेन फिल्म का डायरेक्शन:

    सिंघम अगेन फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी है इसके अलावा अजय देवगन भी इस फिल्म के डायरेक्शन में अपना योगदान दिए है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर होने के नातिर अजय देवगन ने सिंघम के चौथे पार्ट का एलान करते हुए नजर आए तथा सिंघम अगेन फिल्म के अंत में सलमान खान कैमियो करते हुए नज़र आ रहे है।

    फिल्म देखनी चाहिए या नहीं:

    कुल मिलाकर कहा जाए तो सिंघम अगेन एक एक्शन से भरपूर फिल्म है और इस फिल्म में सभी एक्टर धुँआ धार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है, जो फिल्म में कई हद तक सही भी है। इस तरह दमदार एक्शन से भरपूर फिल्म सिंघम अगेन दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।

    यदि आप एक्शन से भरपूर फिल्म देखना पसंद करते है तो ये फिल्म आपके लिए है तथा सिंघम अगेन फिल्म को आप अपनी पूरी फैमली के साथ देख सकते है। आपको बता दे कि सिंघम अगेन फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफ़िस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ से होने वाली है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि दर्शक किस फिल्म को सबसे ज़्यादा पसंद करने वाली है।

    सिंघम फिल्म की गाथा:

    साल 2011 में सिंघम फिल्म का पहला सिक्वल ‘सिंघम’ रिलीज हुआ था और यह फिल्म एक्शन से भरपूर था। डीसीपी बाज़ीराव सिंघम के किरदार में अजय देवगन पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखे और इस तरह सिंघम फिल्म में काजल अग्रवाल तथा प्रकाश राज अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे।

    उसके बाद साल 2014 में सिंघम का दूसरा पार्ट ‘सिंघम रिटर्न्स’ सिनेमा घरों में रिलीज हुआ। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ तथा आता माझी सटकली डायलॉग से यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आया। सिंघम रिटर्न्स फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान के साथ रोमांस करते हुए नज़र आए। इसके अलावा 100 करोड़ रुपय की बजट में बनी फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने लगभग 216 करोड़ रुपय की कमाई की थी। इस तरह सिंघम रिटर्न्स फिल्म काफी हिट रही और यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई।

    साल 2024 में सिंघम का तीसरा भाग सिंघम अगेन सिनेमा घरों में रिलीज हो चुका है। रामायण से प्रेरित इस फिल्म में राम तथा रावण के महत्व को दिखाया गया है। इस तरह कलयुग में राम तथा रावण की यह लीलाएँ दर्शकों को किस हद तक इमप्रेस करेगी यह आने वाला समय में पता चलने वाला है।

    इसे भी जानें :

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post