Onion Oil Benefits For Hair Growth: प्याज सल्फर और पोटैशियम से भरपूर होता है जो हमारे बालो के विकास में मदद करता है। प्याज का तेल (Onion Oil) हमारे बालो को संपूर्ण पोषण देता है जिससे हमारे बेजान बाल भी घने तथा मजबूत हो जाते है. भारतीय रसोई घरों में प्याज का इस्तेमाल भोजन को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ सलाद के रूप में किया जाता है, लेकिन वर्तमान में प्याज का उपयोग बालों को मजबूत तथा साइन बनाने के लिए किया जा रहा है.
हर लड़की की यह चाह होती है कि उनके भी बाल घने और लंबे हो लेकिन हमारे बदलते लाइफ-स्टाइल, खान-पान तथा बदलते मौसम के कारण बालों का झरना, पतला तथा डैंड्रफ होना जैसी समस्या हो जाती है तथा इन समस्याओं की वजह से हमारे लंबे बालों का सपना अधूरा ही रह जाता है.
बालों में प्याज का तेल लगाने के फ़ायदे(Onion Oil Benefits)
- प्याज का तेल हमारे बालों के लिए काफी लाभदायक होता है तथा प्याज़ के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट तथा अन्य पोषक तत्व पाया जाता है जो हमारे बालों को टूटने, झरने तथा इन्फ़ेक्शन से बचाता है।
- प्याज का तेल हमारे बालों को जड़ो से मजबूती प्रदान करता है और साथ ही साथ हमारे बालों को घना तथा मुलायम बनाता है।
- प्याज़ का तेल हमारे बालों और स्कैल्प को सम्पूर्ण पोषण देता है जिससे हमारे नए बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- प्याज़ का तेल के रेगुलर इस्तेमाल से हमारे दो मुँहे बालों की समस्या कम हो जाती है, क्योंकि प्याज़ में एंटी-इंफलामेटरी गुण पाया जाता है जो हमारे स्कैल्प में होने वाली बैक्टिरिया को कम कर बालों को मज़बूती प्रदान करता है।
- प्याज़ के तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर हमारे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते है.
1-बालो की ग्रोथ में सहायक
प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो हमारे बालों के विकास में सहायक है तथा प्याज का तेल का नियमित रूप से इस्तमाल करने से हमारे पतले बाल जल्द ही घने तथा लंबे हो जाते है ओर हमारे नए बालों की ग्रोथ होने लगती है और साथ ही साथ बालों का झरना भी कम हो जाता है.
2- रूखे बालो को पोषण देता है
प्याज का तेल हमारे बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। जो हमारे रूखे तथा बेजान बालों को नमी प्रदान करता है ओर साथ ही साथ हमारे बालों को जड़ो से मजबूत बनाता है तथा प्याज़ के तेल के इस्तेमाल से हमारे बालों की चमक बढ़ने लगती है और हमारे बाल सॉफ़्ट होने लगते है।
3-बालो को सफेद होने से रोकता है
प्याज के तेल में कॉपर तथा कई सारे पोषक तत्व पाये जाते है जो हमारे बालों को सफेद होने से बचाता है ओर प्याज के तेल के रेगुलर इस्तेमाल से हमारे बाल मजबूत होने लगते है।
4- डेंड्रफ से छुटकारा
सर्दी का मौसम आते ही हमारे बालों में डेंड्रफ की समस्या होने लगती है। प्याज का तेल के इस्तमाल से हमारे स्कैल्प साफ हो जाते है जिससे हमे ठंड के दिनों में डेंड्रफ जैसी समस्या से आराम मिलता है.
5- हेयर फ़ॉल को कम करने में:
प्याज के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते है जो हमारे स्कैल्प में ब्लड सर्कूलेशन को बढ़ाता है। प्याज के तेल से हमारे बालों को सम्पूर्ण पोषण मिलता है जिससे हमारे बाल हेल्दी होने लगते है और हेयर फ़ॉल कम होने लगता है।
प्याज का तेल कब और कैसे लगाए? (How to apply Onion Oil)
हमें प्याज़ के तेल का अप्लाई बालों में रात को सोने से पहले या फिर बाल धोने के ठीक एक घंटे पहले ऑयलिंग करना चाहिए। हमें अपने साफ बालों में ही ऑयलिंग करना चाहिए ताकि तेल का पूरा पोषण हमारे बालों को मिल सके। ऑयलिंग करते समय हमें अपने हाथों से तथा धीरे-धीरे मालिश करते हुए तेल लगाना चाहिए जिससे हमारे स्कैल्प का ब्लड-सर्कुलेशन बढ़ता है और हमारे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होने लगती है।

जब हमारे बाल घने ओर मोटे होते है तो दिखने में बहुत ही सुंदर लगते है और इस घने बाल में हम अपने मन-पसंद चोटी बनाते है जो बहुत ही खूबसूरत दिखता है। आज के बदलते मौसम तथा लाइफ-स्टाइल की वजह से हमारे बाल झरते-झरते बेहद पतले होते जा रहे है लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू उपाय तथा नुस्खा लाए है जिसका इस्तमाल करते ही आपके बालों का झरना कम हो जायेगा और साथ ही यह तेल आपके नए बाल को उगाने में भी मदद करेगा.
घर पर प्याज का तेल कैसे बनाएं? (How to make onion oil at home)
- जिन लोगों के बाल काफी पतले है तथा जिनके बाल काफी झर रहे हो। वे प्याज़ के तेल का उपयोग करके अपने बालों को घना तथा मोटा बना सकते है. प्याज के तेल में सल्फर तथा जिंक पाया जाता है जो हमारे बालों को मजबूती प्रदान करता है.
- प्याज का तेल बनाने के लिए आप तीन मीडियम साइज प्याज ले और अब प्याज को छोटे-छोटे फीस में काट ले.
- एक छोटा स पैन ले और अब इस पैन में चार बड़े चम्मच नारियल का तेल ले या फिर तिल का तेल भी ले सकते है।
- अब इस तेल को धीमी आंच पर गर्म करे जैसे ही तेल हल्का गर्म हो जाए तो अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डाले.
- अब धीमी आंच पर प्याज को पकने दे तथा एक चम्मच की मदद से इसे मिलाते रहे.
- जैसे ही प्याज हल्का ब्राउन हो जाए तो अब गैस का फ्लेम बंद कर दे ओर अब इस तेल को ठंडा होने दे तथा ठंडा होते ही प्याज के तेल को छन्नी की मदद से छान ले।
- तैयार किया हुआ प्याज के तेल को एक कांच के बोतल में स्टोर कर ले और लगातार अपने बालों में इसी तेल का इस्तमाल करे.
हेयर ग्रोथ में मिलती है मदद (Onion Oil For Hair Growth)
प्याज सल्फर ओर पोटैशियम से भरपूर होता है जो हमारे बालों को सम्पूर्ण पोषण देता है तथा प्याज के तेल के इस्तेमाल से हमारे बालों का टूटना ओर झरना भी कम हो जाता है तथा प्याज में मौजूद मिनरल्स हमारे बालों की ग्रोथ में मदद करता है. प्याज के तेल को आप हफ्ते में दो बार इस्तमाल कर सकते है तथा प्याज का तेल अपने बालों में अप्लाई करने से पहले पेच टेस्ट जरुर करे।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Papaya Face Pack For Glowing Skin: चेहरे पर लगाए पपीता से बना फेस पैक, चमकती और बेदाग त्वचा पाए।
Onion Oil से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न -FAQ
Q- बालों को झरने से रोकने के लिए प्याज़ के तेल का इस्तमाल कैसे करे?
A- बालों को जड़ो से मज़बूत बनाने के लिए प्याज़ के तेल का इस्तमाल अपने पूरे स्कैल्प तथा लेंथ पर करे और कुछ मिनट रखने के बाद माइल्ड शैम्पू से अपने बाल धो ले।
Q- क्या प्याज़ के तेल से बाल दोबारा उग सकते है?
A- हाँ, प्याज़ के तेल में मौजूद विटामिन तथा खनिज हमारे बालों की रोम को शक्ति प्रदान करता है और हमारे बालों को दोबारा उगाने मे मदद करता है।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।