More

    Gaurav Taneja Biography: गौरव तनेजा कौन है? तथा सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा क्यों हो रही है।

    Share

    Gaurav Taneja Biography: गौरव तनेजा एक फेमस यूट्यूबर है तथा ये सोशल मीडिया में Flying Beast के नाम से मशहूर है। इसके अलावा गौरव तनेजा एक बिजनेसमैन तथा इंफलुएंसर भी है। इन दिनों यूट्यूबर गौरव तनेजा तथा इनकी पत्नी ऋतु राठी अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

    गौरव तनेजा और ऋतु राठी:

    कुछ समय पहले ऋतु राठी अपनी एक वीडियो में एक धार्मिक गुरु के सामने बात करती हुई दिखाई दी और इस दौरान ऋतु, ‘धार्मिक गुरु से शादी में हो रहे धोखे के बारे में बात करती हुई नज़र आई तथा धार्मिक गुरु से यह कहती है कि मैं अपनी पति से बहुत प्रेम करती हूँ, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया। इसलिए मैं कुछ समय के लिए उनसे अलग रह रही हूँ और अपनी दो बच्चियों का पालन-पोषण कर रही हूँ’ तथा इन वीडियो के कारण ही दोनो की तलाक की चर्चायें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

    ऋतु की यह वीडियो वायरल होने के बावजूद भी करवा चौथ के दौरान अपने पति गौरव के लिए निर्जला व्रत रखी थी और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति के साथ वीडियो शेयर करती हुई नज़र आई और ऋतु अपनी वीडियो के जरिए यह कहती हुई नज़र आई, कि ये जो कुछ भी हो रहा है वो मेरे और मेरे पति की बीच की बात है इसलिए आप मेरे पति को गुणेवार न ठहराए। ये पति-पत्नी की बीच की मामला है।

    कौन है गौरव तनेजा: (Gaurav Taneja)

    Flying Beast नाम से मशहूर गौरव तनेजा एक यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इंफलुएंसर है और एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ गौरव तनेजा एक फ़िटनेस लवर भी है। गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर में हुआ तथा अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद साल 2004 में गौरव तनेजा खड़गपुर से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा गौरव तनेजा दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी।

    नामगौरव तनेजा
    जन्म9 जुलाई 1986
    जन्म स्थानकानपुर
    लम्बाई5’7″
    वजन90 किलो
    व्यवसाययूट्यूबर तथा इंफलुएंसर
    पत्नीऋतु राठी
    प्रसिद्ध नामफ्लाइंग बीस्ट के नाम से जाना जाता है।

    गौरव तनेजा का परिवार:

    गौरव तनेजा का पिता का नाम योगेन्द्र कुमार तनेजा है तथा इनके पिता बैंक में कार्यरत थे और इनकी माँ का नाम भारती तनेजा है और इनकी माँ एक शिक्षिका है। इसके अलावा गौरव तनेजा की एक बहन भी है और इनकी बहन का नाम स्वाति तनेजा भाटिया है।

    Gaurav Taneja Biography

    गौरव तनेजा की पत्नी:

    गौरव तनेजा की पत्नी का नाम ऋतु राठी है तथा ऋतु भी एक एयर पाइलट है। गौरव तनेजा और ऋतु राठी की शादी साल 2015 में हुई थी। इस तरह दोनो एक साथ पाइलट का काम किया करते थे। साल 2022 में ये दोनो स्टार प्लस का पॉप्युलर शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भाग लिए और इस रियलिटी शो के जरिए इन दोनो को काफी लोकप्रियता हासिल हुई।

    Gaurav Taneja Biography

    गौरव तनेजा के Kids:

    गौरव तनेजा की दो बेटियाँ है तथा इनकी बड़ी बेटी का नाम कियारा तनेजा है और इनके परिवार वाले कियारा को रसभरी के नाम से बुलाते है। उसके बाद साल 2021 में इनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ है और दूसरी बेटी का नाम पिहू तनेजा है।

    Gaurav Taneja Biography

    गौरव तनेजा का करियर:

    गौरव तनेजा बचपन से ही एक पायलट बनना चाहते थे तथा अपने सपनो की उड़ान भरने के लिए ये इंडिगो एयरलाइंस में शामिल हुए तथा कुछ समय तक काम करने के बाद एयर एशिया फ़्लाइट में शिफ़्ट हो गए, लेकिन 2020 में गौरव तनेजा को एयर लाइन के भीतर सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी देने के कारण इन्हें जॉब से निकाल दिया गया।

    गौरव तनेजा का यूट्यूब चैनेल:

    1. गौरव तनेजा साल 2016 में यूट्यूब पर अपना पहला चैनेल फिट मसल टीवी नाम से शुरुआत किए तथा इस चैनेल पर ये फ़िटनेस और बॉडी-बिल्डिंग से सम्बंधित वीडियो पोस्ट करते थे।
    2. उसके बाद साल 2017 में गौरव तनेजा flying beast नाम से एक ओर चैनेल की शुरुआत किए तथा इस चैनेल में वे अपने दैनिक जीवन से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते है और अब तक flying beast पर 9 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है। अपने ब्लॉग के माध्यम से गौरव तनेजा हमेशा अपनी फैमली के साथ नजर आते है।
    3. उसके बाद साल 2020 में गौरव तनेजा यूट्यूब पर अपनी बेटी के नाम से चैनेल की शुरुआत की और यू ट्यूब पर इनके चैनेल का नाम रसभरी के पापा है।

    गौरव तनेजा का इंस्टाग्राम:

    यूट्यूब के अलावा गौरव तनेजा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते है और ये अपने नाम से ही इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाए हुए है तथा इनके इस पेज पर 4 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    गौरव तनेजा का नेट वर्थ:

    गौरव तनेजा एक फेमस यूट्यूबर है और ये यूट्यूब के जरिये तथा अपने ब्लॉग के माध्यम से अच्छी ख़ासी इनकम करते है। गौरव तनेजा का नेट वर्थ 40 करोड़ रुपय है इसके अलावा गौरव तनेजा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करते है।

    यह भी पढ़े:

    1-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-Varun Dhawan Biography In Hindi: जाने फिल्म स्टार वरुण धवन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में।(2024)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post