Latest Posts

21 नवंबर को रिलीज हो रही एक….दो नहीं बल्कि पाँच फिल्में, दर्शकों को मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का फूल डोज

21 नवंबर का दिन दर्शकों के लिए बेहद ही एंटरटेन होने वाला है क्योंकि इस दिन सिनेमा घरों में एक, दो नहीं बल्कि पूरे पाँच फ़िल्में दस्तक देने जा रही है और ये सभी फ़िल्में एक से बढ़कर एक है। तो आइए जानते है 21 नवंबर को कौन-कौन सी फ़िल्में रिलीज़ होगी।

दर्शकों के लिए यह वीकेंड काफ़ी एंटरटेन और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है क्योंकि इस सप्ताह यानि आगामी शुक्रवार को बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई फ़िल्में दस्तक देने जा रही है तथा ये सभी फ़िल्में देशभक्ति, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर होने वाली है।

21 November Releasing Movies List:

120 बहादुर:

देशभक्ति पर आधारित फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को थीएटर्स में दस्तक देने जा रही है तथा यह एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है जिसमें 1962 की कहानी 18को दिखाया जाता है। फ़िल्म का निर्देशन रजनीश रेजी घोष ने किया है तथा फ़िल्म के डायलॉग सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे। इतना ही नहीं फ़िल्म का कुछ सीन आपके इमोशन को छू जाते है जिससे देख आपके आँखों में आंसू आ जाएँगे।

21 नवंबर को रिलीज हो रही एक....दो नहीं बल्कि पाँच फिल्में

लगभग चार साल बाद फरहान अख़्तर सिल्वर स्क्रीन पर कम बैक करने जा रहे है तथा इस फ़िल्म में इनका किरदार मेजर शैतान सिंह भाटी(फरहान अख़्तर) का है। इस तरह फरहान अख़्तर की यह उपस्थिति काफ़ी दमदार होने वाली है। 120 बहादुर में फरहान अख़्तर के अलावा एजाज खान, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार और फ़्रेडी छान जैसे कई कलाकार अपनी दमदार उपस्थिति देने वाले है।

हॉनटेड 3D- घोस्ट ऑफ़ द पास्ट:

विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म ‘हॉनटेड 3D- घोस्ट ऑफ़ द पास्ट’ 21 नवंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। इस फ़िल्म में मिमोह चक्रवर्ती नज़र आने वाले है। हॉनटेड फ़िल्म का पहला पार्ट साल 2011 में रिलीज़ हुआ था।

21 नवंबर को रिलीज हो रही एक....दो नहीं बल्कि पाँच फिल्में

मस्ती 4:

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफ़ताब शिवदसानी ‘मस्ती 4’ में ढ़ेर सारे मस्ती करते हुए नज़र आने वाले है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘मस्ती 4’ में तुषार कपूर भी दर्शकों को एंटरटेन करेंगे, साल 2004 में रिलीज़ हुई इस फ़्रेंचाइजी का चौथा पार्ट सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। ‘मस्ती 4’ फ़िल्म में तीन दोस्तों की मज़ेदार जर्नी को दिखाया जाएगा, जो काफ़ी दिलचस्प होने वाला है।

21 नवंबर को रिलीज हो रही एक....दो नहीं बल्कि पाँच फिल्में
मस्ती2004
ग्रैंड मस्ती2013
ग्रेट ग्रैंड मस्ती2016
मस्ती 42025

पाँच मीनार:

साउथ डायरेक्टर राम कदुमुला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पाँच मीनार’ 21 नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। यह एक क्राइम, कॉमडी तथा एंटरटेनर फ़िल्म है। इस फ़िल्म में राज तरुण और राशि सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है। इसके अलावा अजय घोष तथा सुदर्शन जैसे कलाकार अपनी उपस्थिति देने वाले है।

विलायथ बुद्ध(Vilayath Budha)

पृथ्वीराज सुकुमारन की फ़िल्म विलायथ बुद्ध 21 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। यह एक उपन्यास पर आधारित फ़िल्म है तथा इस फ़िल्म का निर्देशन जयन नंबियार द्वारा किया गया है। फ़िल्म में शम्मी थिलकन और प्रिय वंदा क्रिश्नन अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Gaurav Khanna Wife Akanksha: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा कौन हैं तथा सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा क्यों हो रही है

परिणिति चोपड़ा ने शेयर की अपने बेटे की पहली झलक:

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss